Meerut News: पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास, अवैध कब्जे के आरोप में फंसे महबूब की नाटकीय हरकत, पुलिस ने भेजा जेल

Meerut News: थाना जानी क्षेत्र के ग्राम सिसौला बुजुर्ग में रहने वाले महबूब नामक युवक ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में पहुंचकर अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का सनसनीखेज प्रयास किया।

Sushil Kumar
Published on: 11 Jun 2025 8:12 PM IST (Updated on: 11 Jun 2025 8:13 PM IST)
X

Meerut News: मेरठ जनपद के थाना जानी क्षेत्र के ग्राम सिसौला बुजुर्ग में रहने वाले महबूब नामक युवक ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में पहुंचकर अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का सनसनीखेज प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे काबू में किया और आत्मदाह की कोशिश नाकाम कर दी। इसके बाद महबूब को तुरंत हिरासत में लिया गया और वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में पुलिस व्यवस्था और अपराधियों की हिम्मत को लेकर नई बहस छेड़ दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महबूब कोई साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि 8 जून को महबूब और उसके साथियों के विरुद्ध इसरार नामक व्यक्ति की बैनामा की हुई जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

महबूब की आत्मदाह की यह कोशिश, प्रथम दृष्टया, खुद को पीड़ित दर्शाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखी जा रही है। हालांकि, पुलिस इसे किसी दबाव में आने के बजाय कानूनी प्रक्रिया के तहत ही निपटाने का मन बना चुकी है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है और वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के जरिए मामला मज़बूती से न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी में जुटी है।

फिलहाल इस घटना ने कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं—क्या अपराधी अब खुद को बचाने के लिए आत्मदाह जैसे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं, और क्या पुलिस तंत्र इन भावनात्मक नाटकों से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष कार्रवाई कर पाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!