TRENDING TAGS :
नमो भारत’ की रफ्तार ने पूरे किए दो साल, नई सिग्नेचर ट्यून से गूंजा भारत मंडपम — मेरठ ने जताया गर्व!
Meerut News : नमो भारत ने पूरे किए 2 साल, नई सिग्नेचर ट्यून के साथ भारत मंडपम में मनाया गया गौरवपूर्ण जश्न, मेरठवासियों में खुशी की लहर
Namo Bharat 2nd Anniversary ( Image From Social Media )
Meerut News: मेरठ की धरती से जुड़ी नमो भारत परियोजना ने मंगलवार को अपने परिचालन के दो सफल वर्ष पूरे कर लिए। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता के अनुसार इस अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में एनसीआरटीसी ने ‘नमो भारत दिवस’ का भव्य आयोजन किया, जिसमें विकास, संगीत और गर्व की लहर एक साथ उमड़ पड़ी।
मेरठ लौटकर प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने ‘नमो भारत’ की नई सिग्नेचर ट्यून लॉन्च कर समारोह को एक नया रंग दे दिया। भारतीय शास्त्रीय संगीत और आधुनिक लय के अद्भुत मेल से सजी यह ट्यून, देश की पहली सेमी हाईस्पीड रीजनल रेल की आत्मा को स्वर देती है — परंपरा, तकनीक और नवभारत की ऊर्जा का प्रतीक बनकर।
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने अतिथियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों का स्वागत करते हुए कहा कि “नमो भारत परियोजना की असली शक्ति हमारी टीम है, जिसने मेहनत, विश्वास और नवाचार के बल पर भारत को विश्वस्तरीय रिजनल रेल नेटवर्क से जोड़ा है।”कार्यक्रम में प्रदर्शित विशेष फिल्म ने ‘नमो भारत’ की दो वर्ष की रोमांचक यात्रा को जीवंत कर दिया — यात्रियों की सुविधा, पर्यावरणीय लाभ और तकनीकी नवाचार की कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, “यह परियोजना आधुनिक भारत की एक उज्जवल मिसाल है, जिसने गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों में विकास की नई दिशा दी है।” वहीं मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि एनसीआरटीसी ने बहुत कम समय में भारत के परिवहन क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया, जबकि आर.डी. बर्मन को समर्पित “द म्यूजिकल सागा” ने शाम को यादगार बना दिया।वर्तमान में नमो भारत सेवा दिल्ली–गाजियाबाद–मेरठ कॉरिडोर पर 55 किमी लंबे हिस्से में 11 स्टेशनों तक परिचालित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को साहिबाबाद–दुहाई डिपो खंड का उद्घाटन कर इस ऐतिहासिक सेवा की शुरुआत की थी। आज, दो वर्ष बाद, यह ट्रेन मेरठ की शान और आधुनिक भारत की रफ्तार बन चुकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!