TRENDING TAGS :
Meerut News: नाथूराम गोडसे की 115वीं जयंती पर अनोखा कार्यक्रम, पिस्तौल वाले केक ने सबका ध्यान खींचा
Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पहलू था एक अनोखा केक, जिस पर उस पिस्तौल की छवि उकेरी गई थी, जिससे गांधीजी की हत्या हुई थी।
Nathuram Godse 115th birth anniversary (photo: social media )
Meerut News: शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय परिसर में सोमवार को नाथूराम गोडसे की 115वीं जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष हवन पूजा से हुई, जिसमें उपस्थित जनों ने गोडसे और नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारत हिंदू महासभा प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पहलू था एक अनोखा केक, जिस पर उस पिस्तौल की छवि उकेरी गई थी, जिससे गांधीजी की हत्या हुई थी। यह केक शहर में चर्चा का विषय बन गया। जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अब बच्चों के जन्मदिन पर कार्टून या कॉमेडियन केक नहीं, बल्कि शस्त्रों के डिज़ाइन वाला केक बनवाएं, ताकि उन्हें बचपन से ही आत्मरक्षा का महत्व समझ में आए।”
हिंदू राष्ट्र निर्माण की योजना
अग्रवाल ने केंद्र सरकार से मांग की कि हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को हिंदू महासभा को सौंपा जाए, या फिर इस हथियार के साथ हिंदू राष्ट्र निर्माण की योजना बनाई जाए। उनके अनुसार, “यह पिस्तौल सिर्फ हथियार नहीं, हमारे आदर्शों का प्रतीक है।”
मुख्य अतिथि हरिद्वार से आए विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन और दिल्ली से हिंदू डिफेंस लिग के संयोजक निशांत जिंदल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। भरत राजपूत, अरविंद शर्मा, दीपक शर्मा, हनी कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
स्थानीय राजनीतिक गलियारों में भी हलचल
इस आयोजन ने सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। कहीं इसे ‘धार्मिक व राजनीतिक भावनाओं की अभिव्यक्ति’ कहा जा रहा है, तो कहीं इस पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge