TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में मुकुट पूजन व गणेश शोभायात्रा के साथ 22 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव शुरू
Mathura News: श्रीराम लीला सभा मथुरा द्वारा आयोजित 22 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुकुट पूजन और भव्य गणेश शोभायात्रा से हुआ, श्रद्धालुओं में उमंग।
Mathura News: मथुरा श्रीराम लीला सभा (रजि.) मथुरा की ओर से आयोजित 22 दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ रविवार को मुकुट पूजन और भव्य गणेश शोभायात्रा के साथ हुआ। सुबह 10 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर गणेश अंबिका, मातृका, वरुण, पंचोमकार, नवग्रह और कलश पूजन के साथ भगवान श्रीराम, माता जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमान, ब्रह्मा और शिवजी आदि के मुकुट व श्रृंगार का पूजन आचार्य गोविंद गोस्वामी, प्रणव गोस्वामी और अनिल कुमार शर्मा ने कराया।पूजन में सभा के नीति निदेशक गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, उपसभापति जुगलकिशोर अग्रवाल, महामंत्री मूलचंद गर्ग, मंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ, विजय कुमार सर्राफ, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल समेत अनेक पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भगवान के स्वरूपों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
पूजन व्यवस्था में उमेश बिजली वाले, विष्णु शर्मा, रमेश किस्सो और नितिन शर्मा का योगदान रहा।सायंकाल 6 बजे मुख्य द्वार से श्रीगणेश जी की शोभायात्रा निकली। इसमें ऊंट-घोड़े, विभिन्न झांकियां, बैंड, अखाड़े और भगवान के स्वरूपों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा के अंत में चांदी के रथ पर विराजमान श्रीराम, माता जानकी, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी आकर्षण का केंद्र रहे। मार्ग में जगह-जगह आरती और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह दूध सेवा जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने की, जबकि प्रसाद सेवा जमुना प्रसाद गर्ग की स्मृति में रिजुल गर्ग और नीरज तायल ने तथा रात्रि प्रसाद सेवा चंद्रशेखर अग्रवाल, पियूष अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ने की।कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार 15 सितंबर को सायं 7 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर गोस्वामी तुलसीदास जीवन चरित्र की लीला का मंचन होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!