×

Meerut News: एसटीएफ के शिकंजे में आया अवैध हथियार तस्करी गिरोह का सदस्य, पंजाब से होती थी सप्लाई

Meerut News: एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, धीरेन्द्र सिंह पहले मोटरसाइकिल मरम्मत का कार्य करता था, लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते वह अवैध असलहा तस्करी के धंधे में उतरा।

Sushil Kumar
Published on: 29 May 2025 10:16 PM IST
Member of illegal arms smuggling gang brought to Shikanje of STF, supplied from Punjab
X

 एसटीएफ के शिकंजे में आया अवैध हथियार तस्करी गिरोह का सदस्य, पंजाब से होती थी सप्लाई (Photo- Social Media)

Meerut News: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय गिरोह का वांछित सदस्य आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। धीरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू दाढ़ी, निवासी बडौत, जनपद बागपत, को एसटीएफ मेरठ यूनिट ने गुरुवार दोपहर रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त थाना कंकरखेडा, मेरठ में दर्ज मुकदमा संख्या 693/2024 के तहत वांछित था, जिसमें उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 61(2)(क) बीएनएस और 3/25(8) आर्म्स एक्ट के तहत आरोप है।

एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के अनुसार, धीरेन्द्र सिंह पहले मोटरसाइकिल मरम्मत का कार्य करता था, लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते वह अवैध असलहा तस्करी के धंधे में उतरा। उसकी मुलाकात रोहन नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे पंजाब से अवैध पिस्टल और कारतूस लाकर यूपी, दिल्ली व हरियाणा में बेचने का नेटवर्क ऑफर किया।

अवैध हथियार और कारतूस बरामद

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों— रोहन, अनिल उर्फ बंजी और विपिन कुमार— को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे।

धीरेन्द्र ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 10 माह पूर्व .30 बोर की एक पिस्टल डेढ़ लाख में खरीदी थी, जिसे ढाई लाख में आगे बेचा। पुलिस के दबिश के बाद वह लगातार फरार था और मेरठ में छिपा हुआ था।

फिलहाल आरोपी को कंकरखेडा थाने में दाखिल कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story