ऊर्जा राज्यमंत्री के दफ्तर के नीचे छात्रों से बदसलूकी, सड़क पर नाक रगड़वाई — पुलिस देखती रही तमाशा

Meerut News : ऊर्जा राज्यमंत्री के ऑफिस के नीचे छात्रों से मारपीट और नाक रगड़वाने की घटना का वीडियो वायरल, पुलिस बनी रही तमाशबीन

Sushil Kumar
Published on: 21 Oct 2025 2:46 PM IST
ऊर्जा राज्यमंत्री के दफ्तर के नीचे छात्रों से बदसलूकी, सड़क पर नाक रगड़वाई — पुलिस देखती रही तमाशा
X

Meerut News

Meerut News : तेजगढ़ी चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के ठीक नीचे बने एक होटल में चार छात्रों के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार की घटना सामने आई। आरोप है कि खुद को मंत्री का करीबी बताने वाले कुछ युवकों ने छात्रों को बीच सड़क पर नाक रगड़वाई, गालियां दीं और पुलिस की मौजूदगी में हद दर्जे की गुंडागर्दी की।

घटना मेडिकल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सोमवार रात चार कॉलेज छात्र होटल में खाना खा रहे थे। इसी दौरान बाहर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर कुछ अन्य युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दूसरे पक्ष ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का आदमी बताते हुए छात्रों को धमकाना शुरू कर दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। छात्रों को बीच सड़क पर घसीटा गया, उनके साथ बदसलूकी की गई और मजबूर किया गया कि वे सड़क पर नाक रगड़ें। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सबकुछ देखते रहे लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश तक नहीं की।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को खुली गुंडागर्दी करार दिया है और कहा कि जब सत्ता से जुड़े लोगों के करीबियों पर ही पुलिस का खौफ नहीं रहा, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी रह जाती है।इस बीच, वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। “जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,”

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!