Mizapur News: नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को तीन नाबालिको ने दिया अंजाम

Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसके चचेरे भाई सहित तीन किशोरों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Brijendra Dubey
Published on: 12 Oct 2025 11:21 PM IST
Mizapur News: नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को तीन नाबालिको ने दिया अंजाम
X

Mirzapur News: जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब लगभग 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसी के चचेरे भाई सहित तीन किशोरों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की जानकारी सामने आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) नितेश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से घटना की जानकारी ली।

जानिए क्या है पूरा मामला

रविवार दोपहर पीड़िता को उसका चचेरा भाई किसी बहाने से गांव के समीप नदी किनारे ले गया। वहां पहले से मौजूद दो अन्य किशोरों के साथ मिलकर सरपत के झुरमुट में घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म के बाद जब बालिका की तबीयत बिगड़ने लगी और अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) होने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी तरह बालिका घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर परिजन बदहवास हो उठे। बालिका को तुरंत मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।

एसपी सोमेन बर्मा ने स्वयं गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है, और घटना के संबंध में POCSO Act व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कठोरता के साथ की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Manu Shukla

Manu Shukla

📧 [email protected]

I'm Manu Shukla, a journalist based in Lucknow with roots in a small village. Driven by creativity, hard work and honesty, I aim to bring a fresh perspective to journalism. I've previously worked with Jan Express, a Lucknow-based news channel, and have now embarked on an enriching learning journey with Newstrack.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!