TRENDING TAGS :
Mirzapur: प्रसिद्ध शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय गायक पंडित छन्नू मिश्र का आज सुबह 4:15 बजे 90 वर्ष की
Mirzapur News: शास्त्रीय गायक पं. छन्नू मिश्र को दी गई अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
Pandit Chhannu Mishra death
Mirzapur News: मिर्जापुर के शास्त्रीय और उपशास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक पंडित छन्नू मिश्र का 90 वर्ष की आयु में आज सुबह 4:15 बजे निधन हो गया। पद्म भूषण, पद्म विभूषण, यश भारती, संगीत संत, संगीत शिरोमणि जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित पंडित छन्नू मिश्र का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।मृतक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने मिर्जापुर के गंगा दर्शन कॉलोनी में अपनी सबसे छोटी बेटी, प्रोफेसर नम्रता मिश्रा के आवास पर अंतिम सांस ली।
शासन-प्रशासन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला जज अरविंद कुमार मिश्रा, जिलाधिकार श्याम सुंदर केसरी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित जिले के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पंडित छन्नू मिश्र को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ वाराणसी के लिए रवाना किया गया, जहां मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!