×

Guru Dutt Biopic: गुरू दत्त की बॉयोपिक में ये एक्टर निभाएंगे अहम भूमिका, बेटे ने कास्ट पर दिया अपडेट

Guru Dutt Movie: गुरू दत्त की 100वीं वर्षगांठ पर उनकी बॉयोपिक में मुख्य भूमिका में जाने कौन-से एक्टर आएंगे नजर

Shikha Tiwari
Published on: 9 July 2025 1:10 PM IST (Updated on: 9 July 2025 1:10 PM IST)
Guru Dutt Movie Cast Update
X

Guru Dutt Biopic Movie Cast (Image Credit- Social Media)

Guru Dutt 100 Years: 9 जुलाई को महानतम फिल्मी हस्तियों में से एक गुरू दत्त की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। उनका निधन मात्र 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लेकिन सिनेमा में उनका योगदान अविस्मरणीय है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि उनके निधन के 60 साल बाद भी उनके बारे में बात की जाती है और उन्हें याद किया जाता है। इतना ही नहीं, अगर गुरू दत्त पर कोई बायोपिक बनती है, तो हमारे बड़े से बड़े सितारे उनका किरदार निभाया चाहते हैं। तो वहीं अब जाकर गुरू दत्त के बॉयोपिक पर अपडेट आया है।

गुरू दत्त की बॉयोपिक में ये एक्टर आएंगे नजर (Guru Dutt Biopic Cast)-

22 मार्च 2016 को एक पत्रकार ने ट्वीट किया कि Guru Dutt और गीता दत्त की कहानी इम्तियाज अली या मणिरत्नम द्वारा बनाई जा सकने वाली एक संवेदनशील बायोपिक के लिए एकदम सही हैं। उन्होंने आगे कहा," और गुरू दत्त का किरदार निभाने के लिए शाहरूख खान के अलावा कोई नहीं है। क्रोध, रोमांस, तबाही को दर्शाने के लिए"

Shahrukh Khan ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा," बिल्कुल, मुझे ऐसा करना चाहिए। और जैसा कि आप प्यार से कहते हैं, मेरे दोस्त, मेरा चेहरा एक खूबसूरत कविता है... ब्लैक एंड व्हाइट में

तो वहीं दूसरी ओर साथी सुपरस्टार आमिर खान को गुरू दत्त बनने का सुनहरा मौका मिला, हालाँकि एक फोटोशूट के लिए, उन्होंने कैटरीन कैफ के साथ गुरू दत्त और वहीदा रहमान के प्रतिष्ठित प्यासा (1957) वाले पोज को फिर से बनाया। इससे अफवाहें फैलीं कि दोनों कलाकार इस क्लासिक दुखद गाथा का रीमेक बना रहे हैं। लेकिन जल्द ही यह बात सामने आई कि यह फोटोशूट सिनेब्लिट्स गोल्ड की कॉफी-टेबल बुक लव एंड लॉन्गिंग इन हिंदी सिनेमा के एक हिस्से के रूप में किया गया था, जो पत्रिका की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रकाशित हुई थी।

Guru Dutt की बॉयोपिक लगभग बनकर तैयार ही हो गई थी। अनुराग कश्यप ने गुरूदत्त के जीवन पर एक पटकथा लिखी थी और इसका निर्देशन शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर करने वाले थे, जो अब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन का काम संभालते हैं। गुरू दत्त के परिवार का भी समर्थन प्राप्त है। एक समय Guru Dutt के बेटे अरूण दत्त ने स्वीकार किया था कि आमिर से संपर्क किया गया था और उन्होंने एक पटकथा मांगी थी। दुर्भाग्य से अज्ञात कारणों की वजह से प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!