Priya Sachdev Video: संजय कपूर के प्रेयर मीट में पत्नी प्रिया सचदेव को देख खौला यूजर्स का खून, वीडियो वायरल

Priya Sachdev Video: संजय कपूर के प्रेयर मीट की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसे देख यूजर्स अब पत्नी प्रिया सचदेव को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 23 Jun 2025 6:20 AM IST (Updated on: 23 Jun 2025 6:21 AM IST)
Priya Sachdev Video
X

Priya Sachdev Video (Photo- Social Media)

Priya Sachdev Video: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था, संजय कपूर का नाम दुनिया भर के टॉप बिजनेसमैन में गिना जाता था, उनके यूं आकस्मिक निधन से सिर्फ घरवाले और दोस्तों के बीच ही नहीं, बल्कि बिजनेस इंडस्ट्री में भी मातम छाया हुआ है। वहीं निधन के ठीक 10 दिन बाद यानी कि 22 जून को दिल्ली में संजय कपूर की प्रेयर मीट थी, जहां पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। संजय कपूर के प्रेयर मीट की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहें हैं, जिसे देख यूजर्स अब संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं, आइए जानते हैं क्यों।

प्रिया सचदेव को देख भड़के यूजर्स (Priya Sachdev Video Viral)

संजय कपूर को गुजरे हुए 10 दिन हो चुके हैं, 10वें दिन दिल्ली में उनकी प्रेयर मीट थी, जहां करिश्मा कपूर भी पहुंचीं। संजय कपूर की प्रेयर मीट में उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर अकेले नहीं, बल्कि दोनों बच्चे कियान व समायरा के साथ ही बहन करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी शामिल हुए थे। नेहा धूपिया भी तस्वीरों में नजर आ रहीं हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर बिजनेसमैन संजय कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुईं थीं।

वहीं अब संजय कपूर की प्रेयर मीट के कुछ वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं, जिसमें पूरा परिवार नजर आ रहा है, करिश्मा कपूर के साथ ही संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव भी दिखाई दे रहीं हैं। प्रिया सचदेव की झलक देख यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। जी हां! दरअसल प्रिया सचदेव इतना मेकअप करके प्रेयर मीट में पहुंचीं हैं कि उन्हें देखते ही यूजर्स उनपर चढ़ बैठे हैं, और उन्हें ट्रोल करने लगें हैं।

प्रिया सचदेव का वीडियो जैसे ही सामने आया, एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "प्रिया सचदेव का मेकअप एकदम ऑन पॉइंट है।" दूसरे ने लिखा, "फुल मेकअप करके आई है भैया..गजब है।" तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "बीवी तो फुल सैलून से तैयार होकर आई है।" चौथे ने लिखा, "हसबैंड के प्रेयर मीट में आई मेकअप, लिपस्टिक, स्ट्रेट हेयर, लगता है फैशन करने बैठी है, पति के जाने का गम ही नहीं है।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "लिपस्टिक थोड़ी कम है और लगाना चाहिए था।" एक और ने लिखा है, "ये यहां भी इतनी तैयार होकर आई है।"




1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!