Azamgarh News: प्रख्यात शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

Azamgarh News: आजमगढ़ के प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. बजरंग त्रिपाठी का निधन, सभी विद्यालय दो दिन बंद, 18 जुलाई को शोक सभा आयोजित।

Shravan Kumar
Published on: 17 July 2025 5:54 PM IST
educationist Bajrang Tripathi passes away
X

 प्रख्यात शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी का निधन (फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़: प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी एवं ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड ट्रेवल डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक प्रो. बजरंग त्रिपाठी का गुरुवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे और 90 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके थे।

शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान

प्रो. त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में कई दशक तक सक्रिय रहते हुए उल्लेखनीय कार्य किए। उनकी सोसाइटी के अंतर्गत संचालित दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों ने हजारों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी। उनके निधन के उपलक्ष्य में सोसाइटी ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

जिलेभर के स्कूलों में शोक कार्यक्रम, 18 जुलाई को शिक्षण कार्य रहेगा स्थगित

प्रो. त्रिपाठी के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर फैल गई है। उनकी स्मृति में 18 जुलाई को एक दिवसीय शोक संवेदना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई से संबद्ध विद्यालय संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया है। इस दिन सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।


जिले के शिक्षा प्रबंधकों ने जताया गहरा दुख

जिले के विद्यालय प्रबंधकों ने एकमत से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए प्रो. त्रिपाठी के योगदान को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका कार्य आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!