×

Pilibhit News: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का आकस्मिक निधन, पालिका कार्यालय में शोक सभा

Pilibhit News: राकेश गुप्ता के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

Pranjal Gupata
Published on: 15 July 2025 8:12 PM IST
Pilibhit News: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का आकस्मिक निधन, पालिका कार्यालय में शोक सभा
X

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का आकस्मिक निधन  (photo : social media )

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया, जिससे पूरे राजनीतिक गलियारों और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

राकेश गुप्ता के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

नगर पालिका कार्यालय में आयोजित शोक सभा में पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपना पूरा जीवन संगठन के उत्थान में समर्पित कर दिया। उन्होंने याद करते हुए कहा कि वे प्रत्येक कार्यकर्ता से बहुत स्नेह रखते थे और हर किसी के सुख-दुख में सहयोग करने के लिए सदैव आगे रहते थे। डॉ. आस्था ने बताया कि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता को जब भी कोई दिक्कत आती थी, तो वे अपनी बात रखने श्री गुप्ता के पास ही जाता था। राकेश गुप्ता न केवल उनकी बात को हाई कमान तक पहुंचाते थे, बल्कि उनकी समस्या का समाधान भी करवाते थे। डॉ. आस्था ने भावुक होते हुए कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं।"

भाजपा में स्वच्छ राजनीति के एक युग का अंत

उन्होंने आगे कहा कि राकेश गुप्ता के निधन से संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता स्तब्ध है, और उनके साथ ही भाजपा में स्वच्छ राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राकेश गुप्ता सदैव याद किए जाएंगे।

शोक सभा में भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान, सह मीडिया प्रभारी विपिन मिश्रा, सभासद वतनदीप मिश्रा, साकेत सक्सेना, रईस अहमद, ईओ संजीव कुमार, संतोष सक्सेना, रोशन लाल, राहुल सक्सेना, शंकर कुमार सहित काफी संख्या में पालिका कर्मचारी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!