×

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, शव रखकर धरने पर बैठे परिजन, प्रशासन से मुआवजे और जमीन की मांग

Pratapgarh News: मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को घर पर रखकर धरने पर बैठ गए।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 July 2025 10:29 PM IST
X

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ ज़िले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरे कुमार गांव में उस वक्त भारी तनाव फैल गया जब प्रयागराज में इलाज के दौरान मृत एक बुजुर्ग का शव देर रात गांव लाया गया। मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को घर पर रखकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मुआवजा, शस्त्र लाइसेंस और पट्टे पर ज़मीन की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

घटना की पृष्ठभूमि 6 जुलाई की है, जब गांव में एक लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में बाबूलाल समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया, जहां 9 जुलाई की शाम बाबूलाल की मौत हो गई।

मौत के बाद गांव में तनाव

जब देर रात शव गांव पहुंचा, तो परिजनों ने शोक की जगह आक्रोश दिखाया। उन्होंने साफ कहा कि वे शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक प्रशासन मुआवजे, शस्त्र लाइसेंस और भूमि पट्टे की मांगें नहीं मानता। गांव में भारी भीड़ जमा हो गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससी/एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने में लगे हैं ताकि शव का अंतिम संस्कार हो सके।

प्रमुख बाइट्स:

• अमित कुमार (मृतक के पुत्र): “हमारे पिता को न्याय दिलाया जाए, प्रशासन से हमारी मांगें पूरी की जाएं।”

• पवन सरोज (जिला पंचायत सदस्य): “मामला गंभीर है, सरकार को हस्तक्षेप कर उचित सहायता देनी चाहिए।”

• शैलेन्द्र लाल (एएसपी, प्रतापगढ़): “स्थिति नियंत्रण में है, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।”

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story