TRENDING TAGS :
Mirzapur : पुलिस ने एक फर्नीचर की दुकान से 8 कुंतल 25 किलोग्राम अवैध बारूदयुक्त पटाखे किया बरामद
Mirzapur News : मिर्जापुर में फर्नीचर की दुकान से 8 क्विंटल 25 किलो अवैध पटाखे बरामद, पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार
Mirzapur illegal firecrackers ( Image From Social Media )
Mirzapur News : पुलिस दीपावली के त्योहार से पहले हरगढ़ बाजार में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक फर्नीचर की दुकान से 8 कुंतल 25 किलोग्राम अवैध बारूदयुक्त पटाखे बरामद किए हैं। इन पटाखों की कीमत करीब 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार शनि केसरवानी को गिरफ्तार किया है।क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री की सूचना किसी बीट इंचार्ज के बजाय एक सतर्क नागरिक ने पुलिस अधिकारियों को दी थी।
सूचना मिलते ही सीओ लालगंज अशोक सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ हरगढ़ बाजार में छापेमारी की योजना बनाई।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने दुकान के भीतर और ऊपरी हिस्से में रखे गए भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। बरामदगी इतनी अधिक थी कि पटाखों को थाने तक लाने के लिए जीप के बजाय ट्रैक्टर का उपयोग करना पड़ा।यह दुकान सरोजा देवी बालिका इंटर कॉलेज के ठीक सामने और घनी आबादी के बीच स्थित है।
इतनी भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।सीओ लालगंज अशोक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दुकानदार को इन पटाखों की आपूर्ति कहां से मिली थी।गिरफ्तार दुकानदार ने बताया कि उसकी फर्नीचर की दुकान है। दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनजर अधिक लाभकमाने के इरादे से उसने दुकान की ऊपरी मंजिल पर अवैध रूप से बारूद युक्त पटाखों का भंडारण किया था। वह इन्हें मांग के अनुसार चोरी-छिपे थोक में बेचकर अच्छी कमाई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!