Lucknow News: चौक इलाके में ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख का सोना ले उड़ा कारीगर! लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर 4 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Lucknow News: पुलिस ने इनके कब्जे से 563.18 ग्राम अर्ध-निर्मित पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Aug 2025 4:09 PM IST
Lucknow News: चौक इलाके में ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख का सोना ले उड़ा कारीगर! लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर 4 अभियुक्त किए गिरफ्तार
X

ज्वैलर्स की दुकान से 50 लाख का सोना ले उड़ा कारीगर  (photo: social media ) 

Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में अगस्त माह के शुरुआत में एक ज्वैलर्स की दुकान से 700 ग्राम सोना चोरी करने का मामला सामने आया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद शातिर चोर मौके से फरार हो गए थे। मामले में ज्वैलर्स की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, जिसके बाद फरार हुए कारीगर और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 563.18 ग्राम अर्ध-निर्मित पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर गठित टीम ने हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर इन शातिर चोरों को पकड़ा। आरोपियों में कारीगर अनिल चौधरी भी शामिल है, जिसने घटना को अंजाम दिया था।

CCTV फुटेज में पैकेट लेकर भागते दिखा था कारीगर

चौक स्थित सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स धर्मेंद्र की दुकान पर काम करने वाले कारीगर अनिल चौधरी ने बीते 4 अगस्त को दिनदहाड़े करीब 700 ग्राम सोने के अर्ध-निर्मित जेवर चोरी कर लिए। सोना चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब दुकान के अन्य कारीगर लंच ब्रेक से लौटे और जेवर गायब पाए। घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज में अनिल को पैकेट लेकर भागते हुए देखा गया। धर्मेंद्र ने चौक कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास से चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और पुरानी घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और ADCP पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में चौक थाने के प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस मामले में पुलिस की ओर से दिखाई गई गंभीरता के चलते लगातार दबिश के बाद पुलिस ने गुरुवार को हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पास से इस घटना में शामिल अनिल चौधरी (24), यासिर हुसैन (27), मोहम्मद मजहर (30) और उमेश कन्नौजिया (32) नाम के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 563.18 ग्राम अर्ध-निर्मित पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!