Mirzapur News: मिर्जापुर में दो 25-25 हजार के इनामी लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार

Mirzapur News: एसओजी, सर्विलांस और कछवां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता, मुठभेड़ में घायल दोनों इनामी लुटेरे और उनका साथी गिरफ्तार, असलहे-नकदी बरामद।

Brijendra Dubey
Published on: 5 Oct 2025 7:24 PM IST
Two arrested in encounter of Rs 25,000-25,000 robbers in Mirzapur
X

मिर्जापुर में दो 25-25 हजार के इनामी लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: मिर्जापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कछवां पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके साथ एक और आरोपी को भी पकड़ा गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो मोटरसाइकिलें और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए।

झोला झपट्टा कर की थी 35 हजार की लूट

29 सितंबर को कछवां थाना क्षेत्र के मझवां पानी टंकी के पास वादी हूबलाल मौर्या से अज्ञात बदमाशों ने झोला झपट्टा कर 35 हजार रुपये लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस की घेराबंदी में चली गोली

सूचना पर पुलिस ने ग्राम बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें इनामी लुटेरे रामजन्म यादव (वाराणसी) और सुनील यादव उर्फ रिंकू (चंदौली) के पैर में गोली लगी। दोनों को पुलिस ने कछवां सीएचसी में भर्ती कराया।

तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

घटनास्थल से तीसरा आरोपी सोहन प्रसाद रवानी (वाराणसी) गिरफ्तार किया गया। वह पहले से कई जनपदों में लूट, गैंगस्टर, जालसाजी और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुरस्कार की घोषणा की।

अमर बहादुर, सीओ सदर – “मुठभेड़ में दोनों इनामी अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस की तत्परता से लूटकांड का खुलासा हो गया है।”

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!