Siddharthnagar News: 30 हजार का इनामी हत्यारोपी मुकेश निषाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Siddharthnagar News: 30 हजार के इनामी हत्यारोपी मुकेश निषाद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

Intejar Haider
Published on: 31 Aug 2025 6:05 PM IST
Siddharthnagar News: 30 हजार का इनामी हत्यारोपी मुकेश निषाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
X

Siddharthnagar News: जनपद की मिश्रौलिया थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 30 हजार रुपए के इनामिया हत्यारोपी मुकेश निषाद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो चाकू, चोरी की बाइक, ₹900 और एक रेलवे टिकट बरामद किया है।

घटना 23 अगस्त की रात की है, जब गणेश निषाद निवासी ग्राम नागचौरी ने अपने पिता, मां, बहन और खुद पर हुए जानलेवा हमले की तहरीर पुलिस को दी। हमले में उसके पिता रामकला निषाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी मुकेश निषाद ने प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

मामले में IPC की नई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर मिश्रौलिया क्षेत्र के नौडिहवा जंगल तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुकेश को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घायल कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में आरोपी ने प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने हत्या में प्रयुक्त चाकू व कपड़े झाड़ियों में छिपा दिए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।अभियुक्त पर पहले से भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी सिद्धार्थनगर ने पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!