Raebareli News: हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही पंद्रह लाख की शराब रायबरेली में पकड़ी गई

Raebareli News: बिहार में नीतीश सरकार आने के बाद से शराब पर पूर्ण पाबंदी लागू है जिसके बाद खुले में शराब न मिल पाने पर शराब के शौकीन चोरी छिपे तस्करी की गई शराब महंगे दाम पर खरीदते हैं।

Narendra Singh
Published on: 10 Aug 2025 6:37 PM IST
Raebareli News: हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही पंद्रह लाख की शराब रायबरेली में पकड़ी गई
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर गुरुबख्शगंज पुलिस और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक वाहन से करीब 15 लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की। इस कार्रवाई से स्थानीय आबकारी पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी, जहाँ इसकी कीमत तीन गुना ज़्यादा होती। गाड़ी में शराब की कई पेटियाँ मिलीं। आपको बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार आने के बाद से शराब पर पूर्ण पाबंदी लागू है जिसके बाद खुले में शराब न मिल पाने पर शराब के शौकीन चोरी छिपे तस्करी की गई शराब महंगे दाम पर खरीदते हैं। इसे लेकर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसी लिए पुलिस इन पर शिकंजा कसती रहती है।

पुलिस ने इस मामले में शाहजहांपुर निवासी ओमकार को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह काफी समय से शराब तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त है।पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत, मुखबिर की सूचना पर गुरबख्शगंज पुलिस ने इस वाहन को रोका, जिसमें 45 पेटी इंग्लिश शराब पकड़ी गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!