TRENDING TAGS :
साहब...वो मुझे मार डालेगी..., पत्नी से डरा हुआ पति पहुंचा थाने, पुलिस से लगायी गुहार
Moradabad News: युवक ने बताया कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। युवक ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
Moradabad News
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से हैरान करने वाली घटना सामने आयी। यहां एक युवक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान का खतरा बताया। युवक ने शिकायती पत्र में लिखा कि साहब...मेरी पत्नी का अवैध संबंध है और वह प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या करा सकती है। युवक ने बताया कि उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। युवक ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगायी। प्रार्थनापत्र में युवक ने लिखा कि 16 जुलाई 2016 को उसकी शादी हुई थी। उसके दो बेटियां हैं। उसकी पत्नी राम गंगा विहार में बीते डेढ़ साल से कंपनी में एंजेट के रूप में काम करती है। वहीं उसकी एक युवक के साथ दोस्ती हो गयी। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध है। वह घंटों फोन पर अपने प्रेमी से बात करती है।
प्रेमी के साथ गोवा घूमने गयी थी पत्नी
जब उसने फोन पर लंबी बातचीत को लेकर पूछा तो उसकी पत्नी ने ऑफिस का काम बताकर टाल दिया। युवक ने अपने प्रार्थनापत्र में यह भी लिखा कि जुलाई 2025 को उसकी पत्नी प्रेमी के साथ गोवा घूमने गयी थी। वहां होटल में उसके साथ रूकी भी थी। जब पत्नी को उसने रोका तो जान से मारने की धमकी दी। दीपावली पर उसने पत्नी को मोबाइल चेक किया तो उसमें युवक के साथ कई फोटो मिली। बीते 15 दिन पहले देर रात जब वह घर पहुंचा तो उसने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
जिस पर युवक ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी और वहां से भाग गया। पीड़ित युवक का दावा है कि करवा चौथ भी पत्नी ने प्रेमी के साथ ही किया था। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही त्वरित कार्रवाई करने की भी गुहार लगायी है। इस संबंध में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने के बाद पाकबड़ा एसओ को जांच के आदेश दिये गये हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



