TRENDING TAGS :
Moradabad News: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई विशेष बैठक
Moradabad News: मुरादाबाद BJP कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर बैठक, वोकल फॉर लोकल पर दिया गया जोर
मुरादाबाद BJP कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर बैठक (photo: social media )
Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद के कार्यालय पर आज आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल एवं महानगर अध्यक्ष ग्रीस भंडूला रहे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य
जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इसके 5 मुख्य पिलर अर्थव्यवस्था, इन्क्रीमेंटल चेंज, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सिस्टम, डिमांड-सप्लाई चेन का पूरा उपयोग हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रकोष्ठ व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दुकान-दुकान जाकर स्वदेशी उत्पादों का प्रचार, स्टीकर लगाना, व्यापारियों से स्वदेशी बेचने का संकल्प पत्र भरवाना और प्रमाण-पत्र देना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
कॉलेज स्तर पर भी भागीदारी
कॉलेजों में सेमिनार, मॉक संसद, डिबेट्स और "वोकल फॉर लोकल" चैलेंज आयोजित किए जाएंगे, जहां छात्र एक हफ्ते तक केवल स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर अपने अनुभव साझा करेंगे।
ग्रीस भंडूला ने बताया, महानगर अध्यक्ष ग्रीस भंडूला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय व्यापारियों के स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट, ब्रांडिंग, और सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं — मुद्रा, स्टार्टअप इंडिया, विश्वकर्मा योजना आदि की जानकारी देकर महिलाओं व युवाओं को लाभ से जोड़ने पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया महामंत्री राजन बिश्नोई, चकित चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!