TRENDING TAGS :
Moradabad News : भोजपुर में कार से पकड़ा गया गौमांस, आरोपी हिंदू युवक विक्की जाटव निकला
Moradabad News : मुरादाबाद के बीजना गांव में गौकशी का मामला, ग्रामीणों ने एक आरोपी पकड़ा, कार और बाइक छोड़कर भागे तस्कर
Moradabad cow slaughter ( Image From Social Media )
Moradabad News : मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) — जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बीजना में गौकशी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोग गौवंश का वध कर उसका मांस एक कार में भरकर ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और रोकने की कोशिश की।ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी तस्करों ने पकड़े जाने से बचने के लिए हाथापाई की और गौमांस से भरी कार (HR 87 D 8915) व एक बाइक (UP 21 DE 4731) मौके पर छोड़कर भाग गए।
भागते समय एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसकी पहचान विक्की जाटव पुत्र फक्कड़, निवासी बीजना, थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि विक्की पहले भी कई बार गौकशी के आरोप में जेल जा चुका है।घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और भोजपुर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बजरंग दल विभाग महामंत्री गौरव सैनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम बीजना में कुछ लोग गौकशी कर गौमांस ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और कार व बाइक को जब्त कर लिया।गौरव सैनी ने यह भी कहा कि भोजपुर थाना क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है, डेढ़-दो महीने पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।घटना की जानकारी मिलते ही सिरसवा दौराहा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी भोजपुर को सूचना दी। बाद में थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!