TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में गौतम बुद्ध पार्क बचाओ आंदोलन तेज, अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Moradabad News: काशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण कार्य विरोध में सामाजिक संगठनों का धरना, आंदोलन और उग्र करने की चेतावनी।
Moradabad News
Moradabad News: काशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य और पार्क के मूल स्वरूप में किए जा रहे परिवर्तन के विरोध में सामाजिक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, “महामानव गौतम बुद्ध को याद करो, गौतम बुद्ध पार्क को मत बर्बाद करो।”
अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम पार्क को व्यावसायिक स्वरूप देने का प्रयास कर रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने महापौर विनोद अग्रवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि आम जनता की संपत्ति का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता।
धरना स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने निर्माण कार्य नहीं रोका, तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा। मौर्य ने कहा कि गौतम बुद्ध पार्क समाज की आस्था और सार्वजनिक उपयोग की धरोहर है। इसका स्वरूप बदलने का प्रयास सीधे तौर पर समाज की भावनाओं से खिलवाड़ है।
इस मौके पर भयंकर सिंह बौद्ध, चंदन रैदास, परमाल सिंह एडवोकेट सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने एक स्वर में कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक नगर निगम मुरादाबाद द्वारा विवादित निर्माण कार्य को पूरी तरह से निरस्त नहीं किया जाता।गौतम बुद्ध पार्क बचाओ आंदोलन के चलते क्षेत्र का माहौल लगातार गर्माता जा रहा है और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस मामले में नगर निगम का पक्ष
नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने बताया कि गौतम बुद्ध पार्क में मुख्यमंत्री वैश्विक नगर योजना के तहत सीनियर केयर सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बौद्ध जन कल्याण समिति के पदाधिकारी और कुछ अन्य लोग इस कार्य को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि आज महापौर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें महावीर प्रसाद मौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे। उन्हें यह जानकारी दी गई कि पार्क का कुल क्षेत्रफल 16,000 वर्ग मीटर है, जिसमें 10 प्रतिशत हिस्से में निर्माण की अनुमति है, जबकि वर्तमान निर्माण कार्य केवल 7 प्रतिशत क्षेत्र में हो रहा है, जो कि गाइडलाइंस के अनुसार है।
इसके अलावा, यह भी बताया गया कि बन रहा सीनियर केयर सेंटर गौतम बुद्ध के नाम पर ही होगा। नगर निगम की ओर से यह भी प्रस्ताव दिया गया कि इस केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी आंदोलनकारी संगठन को दी जा सकती है, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की।बैठक में पार्क के सौंदर्यकरण के लिए प्रस्ताव देने की भी बात कही गई और प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देकर सहमति बनाने का प्रयास किया गया। फिलहाल, दो-तीन दिन के लिए निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया है क्योंकि आंदोलनकारियों ने कहा है कि इस मुद्दे पर सहमति बनाई जा सकती है।
मेयर व नगर आयुक्त की प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर मुरादाबाद के महापौर (बीजेपी) विनोद अग्रवाल ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। जब इस विषय में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ और उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!