TRENDING TAGS :
Moradabad: मुरादाबाद में गौ-तस्करों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल, इंस्पेक्टर भी जख्मी
Moradabad News: घायल तस्कर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
Moradabad News: मुरादाबाद जिले के मुंढापांडे थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच शुक्रवार देर रात शिवपुरी मुख्य मार्ग स्थित जंगल में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक कुख्यात गौ-तस्कर कय्यूम पुत्र यमीन को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मुठभेड़ के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी घायल हो गए। बताया गया है कि उनके पैर में चोट आई है और उन्हें भी चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, गौ-तस्कर कय्यूम लंबे समय से इलाके में अवैध गोवध और तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और पहले भी कई घटनाओं में उसका नाम सामने आया है।
जंगल क्षेत्र में कुछ तस्कर सक्रिय
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ तस्कर सक्रिय हैं। इसी आधार पर टीम ने दबिश दी। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में गोवध से संबंधित उपकरण बरामद किए हैं। पूरे ऑपरेशन के बाद घायल तस्कर को पकड़ा गया और अब उससे पूछताछ के ज़रिए गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इस मुठभेड़ की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्य और उपकरणों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!