TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में बोरे में मिली नवजात बच्ची, हालत नाजुक
Moradabad News: बच्ची की हालत गंभीर होने पर चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर दीपक कुमार और महिला सिपाही सविता ने उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया।
मुरादाबाद में बोरे में मिली नवजात बच्ची (photo: social media )
Moradabad News: मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति सोनू ने डायल 112 पर कॉल कर बताया कि एक बोरे से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंची। लाजपत नगर चौकी प्रभारी महेश शर्मा, पीतलबस्ती चौकी प्रभारी कृष्णा कुमार और चाइल्डलाइन की कॉर्डिनेटर तबस्सुम अंजू सागर ने मौके पर पहुंचकर बोरे में पड़ी एक नवजात बच्ची को बाहर निकाला और तुरंत रॉयल अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत गंभीर होने पर चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर दीपक कुमार और महिला सिपाही सविता ने उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया।
ड्यूटी स्टाफ पुष्पा यादव ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है और डॉक्टरों की टीम उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। पुलिस अब इस दिल दहला देने वाले मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है आखिर कौन था वो निर्दयी इंसान जिसने मासूम को बोरे में बंद कर मौत के हवाले कर दिया?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


