TRENDING TAGS :
Sitapur News: हरगांव सीएचसी में मां और नवजात को फर्श पर लिटाया गया, डिप्टी सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
Sitapur News: सीतापुर के हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात और उसकी मां को फर्श पर लिटाने की घटना सामने आई है। वीडियो वायरल होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। दो स्टाफ नर्सों को हटाया गया और अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है।
हरगांव सीएचसी में मां और नवजात को फर्श पर लिटाया गया (PHOTO: social media )
Sitapur News: हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दिन के नवजात शिशु और उसकी मां को अस्पताल के फर्श पर लिटा दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब इस अमानवीय दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मां और नवजात वार्ड के फर्श पर लेटे हुए हैं, जबकि अस्पताल में कई खाली बेड्स होने की बात सामने आ रही है। यह दृश्य सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा।
डिप्टी सीएम ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी है, ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तुरंत ट्वीट कर जानकारी दी कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है।
स्टाफ नर्सें हटाई गईं, अधीक्षक को नोटिस
जांच की शुरुआती कार्रवाई में CHC अधीक्षक डॉ. संजय गौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अस्पताल में तैनात दो स्टाफ नर्सें — राजविंदर कौर और संगीता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और इसमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डिप्टी सीएम का बयान
ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में कहा, "प्रदेश में किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी सरकार की प्राथमिकता यह है कि आमजन को सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!