Moradabad News: प्राइवेट पैथालाजी ने दी गलत रिपोर्ट, कोर्ट ने अपनाया सख्त रुख कर लिया तलब

Moradabad News: मुरादाबाद की एक चिकित्सकीय जांच लैब, द्वारा कथित तौर पर फर्जी रिपोर्ट देने के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है।

Sudhir Goyal
Published on: 14 May 2025 9:54 PM IST
Moradabad News in hindi
X

Private Pathology Provides Wrong Report Court Issues Summons (Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद की एक चिकित्सकीय जांच लैब, द्वारा कथित तौर पर फर्जी रिपोर्ट देने के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने लैब के प्रोपराइटर को आगामी 26 मई को तलब होने का आदेश दिया है।

पैंथकाइंड लैब में जांच कराई गई थी

यह मामला तब सामने आया जब निशांत मिश्रा ने मुरादाबाद की अदालत में एक वाद दायर किया। उन्होंने बताया कि उनके 65 वर्षीय अस्वस्थ पिता, रमाकांत, की 11 जुलाई 2024 को पैंथकाइंड लैब में जांच कराई गई थी। इस जांच में उनके शरीर में सोडियम की मात्रा न्यूनतम पाई गई।

हालांकि, जब उसी प्रकार की जांच किसी अन्य लैब में कराई गई, तो सोडियम का स्तर भिन्न निकला। मिश्रा का आरोप है कि पैंथकाइंड लैब ने उनके पिता की एक फर्जी जांच रिपोर्ट तैयार की थी।

मारने-पीटने की धमकी देने लगे

पीड़ित निशांत मिश्रा ने इस शिकायत को लेकर मुरादाबाद के जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SSP), और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से भी गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब मिश्रा ने पैंथकाइंड लैब के प्रोपराइटर और कर्मचारियों से इस फर्जी रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की, तो वे कथित तौर पर क्रोधित हो गए और उन्हें मारने-पीटने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत भी डीएम, एसएसपी और सीएमओ से की गई, लेकिन कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया

अब, इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पैंथकाइंड लैब के संचालकों को आगामी 26 मई को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग में जांच की भिन्नता और इस मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा सुनवाई न किए जाने से सवाल उठ रहे हैं।

1 / 2
Your Score0/ 2
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!