Muzaffarnagar News: किन्नर की पीट पीटकर हत्या, भाइयों और भाभियों ने ले ली जान

Muzaffarnagar News: मुस्कान किन्नर के भाइयों और भाभियों को उसका घर आकर मां को खर्चे के पैसे पसंद नहीं था और साथ ही घर के बंटवारे को लेकर भी अक्सर घर में झगड़ा रहता था।

Amit Kaliyan
Published on: 5 Jun 2025 10:06 PM IST
bhai and Bhabhi killed own relative Kinnar crime News in hindi
X

किन्नर की पीट पीटकर हत्या (File Photo) (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक किन्नर की उसी के भाई और भाभियों ने मिलकर लाठी डंडों और ईंट से पीट पीटकर निर्माण हत्या की घटना को अंजाम दिया है। दरसअल, बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मंदवाड़ा गांव निवासी इरशाद उर्फ मुस्कान किन्नर शामली जनपद के थाना भवन में प्रिया किन्नर के पास रहा करता था वह बीच-बीच में अपने गांव अपनी मां और बहन को खर्चे के पैसे देने के लिए आता था। बुधवार को भी मुस्कान किन्नर अपने घर आया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसके अपने भाई और भाभी ही उसकी हत्या कर देंगे।

भाइयों और भाभियों ने पीटकर मार डाला

बताया जा रहा है कि मुस्कान किन्नर के भाइयों और भाभियों को उसका घर आकर मां को खर्चे के पैसे पसंद नहीं था और साथ ही घर के बंटवारे को लेकर भी अक्सर घर में झगड़ा रहता था। जिसके चलते आज भी किसी मामूली बात को लेकर मुस्कान किन्नर के भाई एहसान, शमशेर, साजिद और भाभी जीनत एवं शबनम ने मुस्कान को लाठी डंडे और ईट से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित

जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब मुस्कान किन्नर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद जहां अस्पताल में मृतक किन्नर की बहन का रो-रो का बुरा हाल है तो वही घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी भाई और भाभी मौके से फरार हो गए इस मामले को लेकर पुलिस ने लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है।


जिसकी जानकारी देते हुए जहाँ सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना बुढ़ाना को सुबह 7:00 बजे सूचना मिली कि बुढ़ाना के गांव मंडवाड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है झगड़े की सूचना पर तुरंत थाना बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा दो पक्षों में घर के बंटवारे के ऊपर लड़ाई झगड़ा हो रहा है जिसमें लाठी डंडे चल रहे हैं उसमें मुस्कान अली शेर और एहसान को चोटे आई उन घायलों को पुलिस द्वारा तुरंत सी एच सी बुढ़ाना भेजा गया और उनकी घायल अवस्था स्थिति को गंभीर देखते हुए उनको तुरंत जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर भेज दिया गया इलाज के दौरान मुस्कान जो किन्नर है उसकी मृत्यु हो गई है उसका पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभीयुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है प्रार्थना पत्र सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



मृतक किन्नर मुस्कान की बहन मुशर्रत ने बताया

तो वहीं मृतक किन्नर मुस्कान की बहन मुशर्रत की माने तो घर पर यह परेशानी हुई दूसरे वाले भाई यह कह रहे थे इसको कि तू यहां घर पर आया ना कर तो यह बोली कि मैं अपनी मां बहनों देखने आता हूं खर्चा देने आता हूं कहने लगे हम तेरे ऊपर तेजाब डालकर कहानी जंगल में ले जाकर तुझे मार देंगे बिल्कुल तुझे तो यहां की हवा भी नहीं खाने देंगे इतना कहने के बाद कल कहने लगे की कोई बात नहीं भाई जैसे तुम्हें करना है कर लो वह खुद देख रहा है मैं तुम्हें कुछ नहीं कहूंगा कल का दिन तो इसलिए निकल गया आज के दिन सुबह फावड़े उठाकर कहने लगे आंगन की मिट्टी से उखड़ने लगे कोई नहीं बोला हमारी तरफ से उनकी बीवी कहने लगी इनको तो बहुत दिक्कत है यह कहां बोलेंगे हम तुम्हें कुछ नहीं कह रहे जो करना है कर लो जिन्होंने रास्ता बनाया खुद कह देंगे तुमको जाकर इतना कहने के बाद में दोनों बहू ने आकर मुझे अब शब्द कहने लगे बस इतना कहने के बाद उनके बाल पड़कर नीचे गिरा दिया एक भाई का नाम एहसान है एक भाई का नाम शमशेर है एक का नाम साजिद है एहसान की बीवी जीनत शमशेर की बीवी शबनम उन्होंने इतनी बात होने पर बाल पड़कर नीचे गिरकर फर्श साफ करने वाले वाइपर से मारना शुरू कर दिया ईंटो मारना शुरू कर दिया जमीन का कोई मामला नहीं था खुद से ही रास्ता बना रहे थे और खुद ही फावड़े उठाकर ले खुद ही बोले कि आप मा को कुछ नहीं करने दे रहे मैंने कहा मैं तुम्हें मना नहीं कर रही हूं वैसे तो उसका नाम इशरत था लेकिन अब मुस्कान है उसको यह पता लग गया कि मैं क्या चीज हूं अपना नाम मुस्कान रखवा लिया मैं उसकी बहन हूं किन्नर था मेरा भाई मेरे साथ भी मारपीट हुई है उन्होंने उसको खत्म कर दिया कल को हमें भी करेंगे मोहल्ले में भी होता लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि कोई कहने के बावजूद भी बीच में नहीं आया।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!