Muzaffarnagar News: बिना अनुमति बनाई जा रही थी मस्जिद प्रशासन का एक्शन लगाई सील, दो को किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने बगैर अनुमति के बनाई जा रही एक अवैध मस्जिद निर्माण पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मस्जिद सील कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 26 May 2025 2:42 PM IST
Muzaffarnagar News: बिना अनुमति बनाई जा रही थी मस्जिद प्रशासन का एक्शन लगाई सील, दो को किया गिरफ्तार
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने बगैर अनुमति के बनाई जा रही एक अवैध मस्जिद निर्माण पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मस्जिद सील कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।दरसअल भोपा थाना क्षेत्र स्थित मोरना गांव में बगैर शासन की अनुमति के एक मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था।

जिसकी सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए इस अवैध मस्जिद को सील कर मौके से मस्जिद संरक्षक नियाजउद्दीन और प्लाट मालिक यूनुस को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 170 में जेल भेज दिया है।आपको बता देगी उत्तर प्रदेश में बगैर शासन की अनुमति के किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जाना अवैध है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन के द्वारा बन रही इस अवैध मस्जिद पर यह कार्रवाई की गई है।

जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया है कि कल शाम थाना भोपा पर एक सूचना प्राप्त हुई कुछ लोगों द्वारा मोरना में बिना परमिशन के एक अवैधक रिलिजियस स्ट्रक्चर जो है निर्माण उसमें किया जा रहा है जैसा कि सब आप लोग विदित हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी भी नए रिलिजियस स्ट्रक्चर का निर्माण करने के लिए इसमें शासन की अनुमति चाहिए बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था

तुरंत यह सूचना एसडी एम जानसठ के साथ शेयर की गई उनके द्वारा भी एक तहसीलदार की टीम भेजी गई उसको नियमों का उल्लंघन पाने पर उसे प्रॉपर्टी को सील किया गया और शांति भंग करने के लिए जो दो व्यक्ति हैं नियाजउद्दीन और यूनुस उनका जो है 170 बीएनएस के अंतर्गत उसे पर उन पर कार्रवाई भी की गई है जो है उसमें अवैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!