Muzaffarnagar News: खाकी की करतूत: किसान को परिवार के सामने घसीटा, विद्युत बकाया बिल वसूलने गई थी पुलिस

Muzaffarnagar News: पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने तुरंत इस मामले की जांच जानसठ सीओ को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Amit Kaliyan
Published on: 20 May 2025 7:37 PM IST
X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाकी की एक ऐसी करतूत सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व कोर्ट के वारंट लेकर पहुंची पुलिस ने एक किसान की पिटाई करते हुए जबरन उसे अपने साथ ले जाना चाहा इस दौरान किसान के कपड़े तक फट गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह किसान सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ है और पुलिस जबरन उसे ले जाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में पीछे से किसान की बेटियों की आवाज भी आ रही है। जो कह रही है कि लड़कियों पर भी तुम लोग हाथ क्यूं उठा रहे हो।

एसएसपी ने लिया घटना का संज्ञान

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी मुजफ्फरनगर ने तुरंत इस मामले की जांच जानसठ सीओ को सौंपते हुए पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरसअल, मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित मंतोड़ीं गांव का है जहां आरोप है कि कांस्टेबल बिजेंदर और एक अन्य कांस्टेबल प्राइवेट कार से किसान महाराज सिंह के यहां नलकूप का विद्युत बकाया बिल का कोर्ट से जारी वारंट लेकर पहुंचे थे।


सिपाहियों ने किसान से 10000 रुपये की मांग की

आरोप है कि इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए किसान से 10000 रुपये की मांग की थी। शक होने पर किसान के परिवार ने जब पुलिसकर्मियों से जारी वारंट और उनका आई कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने किसान परिवार के साथ गाली गलौज और मार पिटाई करनी शुरू कर दी थी। इस दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक हंगामा होने पर दो उप निरीक्षक भूपेंद्र और पवन चाहर भी घर के अंदर आ गए फिर सभी ने मिलकर जबरदस्ती किसान महाराज सिंह को खींचकर ले जाना चाहा इस दौरान किसान के जहां कपड़े तक फट गए तो वहीं आरोप ये भी है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित किसान और उसकी बेटियों के साथ भी मारपिटाई की है।

आपको बता दें कि इस दौरान किसी व्यक्ति ने ये घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह किसान महाराज सिंह सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटा हुआ है और पुलिस वाले उसे खींच कर ले जाना चाह रहे हैं।


बेटियों ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

इस घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित किसान की बेटियों ने एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग करी मामले की नजाकत को देखते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर ने इस मामले की जांच तुरंत सीओ जानसठ यतेंद्र नागर को सौपते हुए पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

इस बारे में जहां आरोप लगाते हुए पीड़ित किसान की बेटी अनु ने बताया कि "आज हम एसएसपी ऑफिस आए हैं यह शिकायत लेकर आए हैं कि पुलिस मेरे घर गई थी उन्होंने गुंडागर्दी की मार पिटाई की हमारे साथ गैर जमानती वारंट थे उनके पास उन्होंने दिखाने से मना कर दिया विदाउट यूनिफार्म आए और पुलिस की गाड़ी भी नहीं थी हमने उनसे आईडी प्रूफ मांगा तो उन्होंने मार पिटाई की मेरे पापा को 1 घंटे तक पीटा उसके बाद मेरे पापा जब बेहोश हो गए तब रिश्वत की मांग की ₹10000 उसके बाद मेरे पापा बेहोश हो गए जब वह छोड़कर गए उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जो भी विदाउट यूनिफार्म आए थे उनको सस्पेंड किया जाएगा उचित कार्रवाई की जाएगी जो भी उचित कार्रवाई हो वह की जाए यह सरासर गुंडागर्दी है।"


पुलिस ने बताया

तो वही इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि "देखिए प्रथम दृष्टया जोआवेदक और आवेदिका आवेदन लेकर आए थे घर से जानसठ का मामला है और उसमें वारंट इश्यू हुआ था कोर्ट से जैसा कि मुझे सी ओ साहब ने बताया है और इसमें कुछ पुलिस वाले गए थे कुछ कुछ सादे वस्त्रो में भी दिखाई दे रहे हैं कुछ फोटो में और प्राइवेट गाड़ी से गए थे इसी आधार पर मैने सी ओ जानसठ को जांच सौंप दी है और अगर इसमें पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो निश्चित रूप से मैं कठोरता कार्रवाई करूंगा साथ ही साथ इसमें जो भी पुलिस द्वारा मिस बिहेव किया गया है उसकी भी जांच कर रहा हूं जो भी उसमें तथ्य सामने आएंगे तदनुसार मेरे द्वारा निश्चित तौर से कार्रवाई की जाएगी।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story