TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: देश के जासूसों को फांसी नहीं तो उम्र कैद हो ...पीठाधीश्वर कैलाशनंद गिरी महाराज
Muzaffarnagar News: पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते भारत-पाकिस्तान में युद्ध के हालात पैदा हो गए थे दोनों तरफ में जमकर गोलाबारी हो रही थी।
Muzaffarnagar News: पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के चलते भारत-पाकिस्तान में युद्ध के हालात पैदा हो गए थे दोनों तरफ में जमकर गोलाबारी हो रही थी। जिसके बाद दोनों देशों के द्वारा सीज फायर का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब देश में लगातार पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने वाले जासूस पकड़े जा रहे हैं जिसको लेकर अब धर्म गुरु भी इन जासूसों के लिए फांसी नहीं तो कम से कम उम्र कैद की मांग कर रहे हैं।
दरसअल आपको बता दे की बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुरकाजी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के आवास पर निरंजन पीठाधीश्वर कैलसानंद गिरी जी महाराज पहुंचे थे जहां पर मंत्री अनिल कुमार और उनके परिवार ने महाराज जी का जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान महाराज जी ने भारत पाकिस्तान के बीच पैदा हुए जंग के हालात और भारत में पकड़े जा रहे पाकिस्तान के जासूसों पर बोलते हुए बड़ा बयान दिया है। भारत में पकड़े जा रहे पाकिस्तान के जासूसों पर बोलते हुए जहां कैलाशनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि जो जासूस पकड़े जा रहे हैं उनमें केवल मुस्लिम ही नहीं बहुत सारे हिंदू भी हैं और ऐसे लोगों को निशनदेह सजा भी मिलनी चाहिए उनको फांसी ना तो आजीवन कारावास तो होना ही चाहिए।
तो वही पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में उत्पन्न हुए युद्ध के हालात पर बोलते हुए महाराज जी ने कहा कि केवल भारत और पाकिस्तान ही नहीं दुनिया में और भी बहुत सारे देश हैं सबको साथ लेकर चलना है और भारत को विश्व गुरु बना है इसलिए सभी देशों को भारत साथ करके रखना चाहता है क्यूंकि एक मौका है जब भारत को मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है चाहे वह अमेरिका हो रसिया, जर्मन या फिर फ्रांस हो सभी को आज भारत मजबूत देश दिखाई पड़ रहा है।
महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी कैलसानंद गिरी जी महाराज की माने तो मंत्री जी के यहां आए हैं मंत्री जी आश्रम के परिवार में से हैं मंत्री जी के प्रति मेरा अपार स्नेह रहता है और पूरा आशीर्वाद रहता है। मंत्री जी एक शहज सरल स्वभाव वाले प्राणी है। और सबसे इनका स्नेह है जब से मैं यहां आया हूं सबसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। आज राजनीतिक परंपरा में भी व्यक्ति को सहज होना चाहिए सरल होना चाहिए जिससे राजनीति के माध्यम से संदेह दिया जा सके आम जनमानस को... वैसे तो राजनीति है ही समावेश की श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि समान भाव रखने वाला व्यक्ति महान होता है समान भावना रखने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठ होता है समान भाव रखने वाला व्यक्ति ही उत्कृष्ट स्थान को प्राप्त करता है आज मंत्री जी को इसी कारण जनमानस हृदय के पटल पर इनको बिठाकर रखते हैं हम तो उनके गुरु हैं मेरा तो करते हुए हैं कि मेरा आशीर्वाद इन्हें सदैव प्राप्त रहे भगवती का आशीर्वाद देने सदैव प्राप्त रहे और यह खूब बलवान बने और जनमानस के सभी दुखों का दमन कर सके। आज मैं उनके घर पर आया उनके परिवार से मिला उनके बच्चों से मिला सब सहज हैं सरल है इसी प्रकार मेरा स्नेह और आशीर्वाद सदैव उनके साथ उनके ऊपर बना रहेगा।
भारत की जासूसी में पकड़े जाने वाले लोगों के लिए महाराज जी ने कहा कि उसमें केवल मुस्लिम ही नहीं बहुत सारे हिंदू भी हैं जासूस पकड़े जा रहे हैं मुझे लगता है कि जिस दिन हमारे अंदर यह बात आ जाएगी अपने धर्म में रहते हुए यदि तुम्हारा हनन भी होता है तुम्हें अपयस भी मिलता है। तब भी तुम श्रेया कार्य रहोगे दूसरे धर्म में जाने के बाद यदि तुम्हें यश भी मिलता है तब भी तुम भयभीत रहोगे इसलिए मेरा करने की वह लोग निसंदेह है सजा के भागी हैं उनको फांसी ना तो आजीवन कारावास तो होना ही चाहिए जो भारत में जयचंद है वह तो अनादि काल से है जब भारत गुलाम हुआ यहां अलग-अलग लोगों का परंपराओं के लोगों का भारत पर आधिपत्य हुआ उसे समय भी हमारे देश के लोगों ने भारत के साथ वफादारी नहीं दिखाई बल्कि गद्दारी की जिसके कारण हमारे घर में दुश्मन घुस पाए हमारे घर में वह लोग उपाय जो नहीं आ पाए निसंदेह घर का जो भेदी है। घर का भेदी यदि प्रदर्शित नहीं रखता है स्वयं धर्मी नहीं है निसंदेह कभी भी घर में आपदा विपदा और संकट आ सकती है इसलिए मेरा मानना है कि वह लोग सभी पकड़े जा रहे हैं और उनके लिए जरूर सरकार और न्यायपालिका विधि पालिका उनके लिए न्यायोचित दंड की कार्रवाई करेगी।
पहलगाम हमले के सवाल पर उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि केवल भारत और पाकिस्तान नहीं है दुनिया में और भी बहुत सारे देश हैं सब को साथ लेकर चलना है और भारत को विश्व गुरु बना है उसके लिए सभी देश को भारत साध करके रखना चाहता है और यह एक मौका है जब भारत को मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है चाहे वह अमेरिका हो या वह रसिया हो जर्मनी हो फ्रांस हो कोई भी देश हो सबको आज भारत मजबूत देश दिखाई पड़ रहा है मेरा मानना है कि भारत के द्वारा भारत की आर्मी के द्वारा भारत के सिपाहियों के द्वारा भारत के जवानों के द्वारा जो कार्यवाही हुई वह कार्यवाही आवश्यक थी और पाकिस्तान को भी सीख मिली अगर हम थोड़ी भी कार्रवाई की इच्छा रखेंगे तो पाकिस्तान समाप्त हो सकता है जो कार्यवाही भारत सरकार और आर्मी के द्वारा की गई निसंदेह वह सराहनी है प्रशंसनीय और सराहनीय है । इस युद्ध में भारत की सभी पार्टियों क्या पक्ष और क्या विपक्ष सब एक साथ हैं सब भारत के पक्ष में है और भारत सरकार और हमारी आर्मी आज भी कह रही है कि अगर पाकिस्तान किसी प्रकार की कोई गैर वफादारी निभाते हैं दिखता है तो या किसी प्रकार का आतंक करने का प्रयास करता है तो भारत उसको मुंहतोड़ जवाब देगा और उससे कभी उससे कभी पीछे हटने वाली ना हमारी आर्मी है और ना ही हमारा देश ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge