Muzaffarnagar News: दीपावली पर फूड विभाग का बड़ा एक्शन, 28 क्विंटल मिलावटी मावा किया गया नष्ट

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले खाद्य विभाग का अभियान तेज, अब तक 66 सैंपल, 13 क्विंटल फूड आर्टिकल जब्त और 28 क्विंटल मावा-पनीर नष्ट किया गया।

Amit Kaliyan
Published on: 16 Oct 2025 6:02 PM IST
Food departments big action on Diwali, 28 quintals of adulterated goods destroyed
X

दीपावली पर फूड विभाग का बड़ा एक्शन, 28 क्विंटल मिलावटी मावा किया गया नष्ट (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: त्यौहारों के मध्यनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का खाद्य विभाग लगातार सड़कों पर उतरकर मिलावटखोरों पर अपना शिकंजा कसने का काम कर रहा है।

दीपावली पर्व को देखते हुए जनपद के खाद्य विभाग ने 8 अक्टूबर से मिलावटखोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जो दीपावली तक चलेगा। इस अभियान के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने अब तक जहां 66 फूड सामग्रियों के सैंपल लिए हैं तो वहीं 13 कुंतल फूड आर्टिकल सीज किया है और 28 क्विंटल मावा पनीर डिस्ट्रॉय करने का काम किया है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

आप देख सकते हैं कि दो दिन पूर्व खाद्य विभाग की टीम ने किस तरह 15 कुंतल मिलावटी पनीर को गड्ढा खोदकर उसमें दबाने का काम किया है आज भी जनपद के तकरीबन आधा दर्जन गांवों में फूड विभाग की टीम ने छापेमारी कर सैंपलिंग की कार्यवाही की है। जिसे मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।


जिसकी जानकारी देते हुए फ़ूड अधिकारी अर्चना धीरान ने बताया कि इस समय दीपावली भाईदूज का पर्व है तो इस अवसर पर मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है खोया और पनीर वगैरा की तो इस समय मिलावट होने के थोडी सम्भावना होने के मद्देनजर विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जगह-जगह प्रवर्तन कार्रवाई की जाती है लगभग पूरे जनपद में ही छापेमारी हो रही है और आज इस समय में बुढ़ाना में हूं एसडीएम मैडम के निर्देश पर यहां आज बुढ़ाना में कार्रवाई की जा रही है और पूरे जनपद में प्रतिदिन कार्रवाई हो रही है करीब 8 9 कुंतल मावा इस समय डिस्ट्रॉय किया जा चुका है ओर परसों ही 15 कुंतल पनीर को हमने डिस्ट्रॉय किया था और अभी तक 66 सैंपल इस ड्यूरेशन में हमने लिए हैं जिसमें करीब 13 कुंतल का फूड आर्टिकल हमने सीज किया है जिसकी कीमत पोने तीन लाख रुपये है करीब और 28 क्विंटल है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!