TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: फर्जी पहचान बनाकर महिला से शोषण, आरोपी गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में हाजी नौशाद ने ‘समीर शर्मा’ बनकर विधवा महिला का तीन साल तक यौन शोषण किया, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप में गिरफ्तार।
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में 'लव जिहाद' और यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक विधवा महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का आरोप है कि एक शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ने 'समीर शर्मा' का छद्म नाम अपनाकर इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की और तीन साल तक उसका यौन शोषण और ब्लैकमेल करता रहा।
वायरल वीडियो के माध्यम से मदद की गुहार लगाने वाली पीड़ित महिला, जो ब्राह्मण समाज से है और एक सिंगल मदर है, ने अपनी आपबीती साझा की।महिला ने बताया कि लगभग तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई, जिसने खुद को 'समीर शर्मा' बताया। बातचीत प्यार में बदल गई।जब महिला उससे मिली, तो पता चला कि युवक का असली नाम हाजी नौशाद है। वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
मुजफ्फरनगर में हाजी नौशाद ने ‘समीर शर्मा’ बनकर विधवा महिला का तीन साल तक यौन शोषण किया, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोप में गिरफ्तार।@Uppolice @muzafarnagarpol pic.twitter.com/RlJlrGHDlt
— Newstrack (@newstrackmedia) November 4, 2025
यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग
महिला के अनुसार, जब उसने नौशाद से दूरी बनानी चाही, तो आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर नौशाद पिछले तीन साल से लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था, जिसमें मारपीट और घर आकर बच्चों के सामने धमकी देना भी शामिल था।पीड़िता का गंभीर आरोप है कि अब नौशाद और उसकी पत्नी दोनों मिलकर उस पर धर्म परिवर्तन कर नौशाद से निकाह करने का दबाव बना रहे थे। नौशाद उसकी बहन की शादी में भी रुकावटें डाल रहा था।पीड़िता ने खतौली और मुजफ्फरनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसका आरोप है कि शुरू में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया।
यह वीडियो जब स्वामी यशवीर जी महाराज के संज्ञान में आया, तो उन्होंने भी एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि 7 दिन के भीतर आरोपी 'लव जिहादी' पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हिंदू समाज के साथ आरोपी के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।इस चेतावनी और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया। एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि:अभियुक्त (आरोपी) के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अभियुक्त हाजी नौशाद को हिरासत (Custody) में ले लिया गया है।मामले की गहन पूछताछ की जा रही है और कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।इस मामले में पुलिस की तत्परता से हुई गिरफ्तारी ने पीड़िता और उसके परिवार को न्याय की उम्मीद दिलाई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


