Muzaffarnagar News: खाकी की काली करतूत: मंदिर से चंदे की अवैध धन उगाही, SSP ने ले लिया कड़ा एक्शन

Muzaffarnagar News: परेशान होकर महंत ने इसकी शिकायत जब एसएसपी मुजफ्फरनगर से की तो इस मामले में जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर दो सिपाही को निलंबित करते हुए एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

Amit Kaliyan
Published on: 5 May 2025 5:07 PM IST
Police personnel illegally embezzle money from temple
X

 पुलिसकर्मियों ने मंदिर से पैसों की अवैध धनउगाही की है (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाकी की ऐसी काली करतूत सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां पर एक मंदिर के महल से पुलिसकर्मियों ने पैसों की अवैध धनउगाही की है। इससे परेशान होकर महंत ने इसकी शिकायत जब एसएसपी मुजफ्फरनगर से की तो इस मामले में जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर दो सिपाही को निलंबित करते हुए एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल, मामला शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हरसोली गांव का है जहां पर नाथ संप्रदाय के शिव मंदिर के महंत सुखराम ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व थाने बुलाकर शाहपुर थाना इंचार्ज दीपक कुमार ने उससे 31 हजार रुपए लिए थे। जिसके बाद आरोप ये भी है कि इंस्पेक्टर साहब द्वारा डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई थी । जिसे महत सुखराम के द्वारा मना कर दिया गया था।


अवैध धन उगाही का मामला

महंत सुखराम का आरोप यह भी है कि इसके बाद हरसोली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह द्वारा उसे चौकी पर बुलाकर उससे 21 हज़ार रुपये लिए गए थे लेकीन धन उगाही का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद चौकी पर तैनात कांस्टेबल ऋतिक ने 31000 रुपए और कांस्टेबल उमेश ने अपने कमरे में इनवर्टर की बैटरी रखवाने के नाम से ₹15000 की मांग की थी, साथ ही 1000 रुपये उसने महंत सुखराम से शराब के लिए भी लिये थे जिसे महंत सुखराम ने ऑनलाइन भुगतान किए गए थे।


इससे परेशान होकर जब महंत सुखराम ने इसकी शिकायत एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह से की तो इस मामले की जांच एसएसपी द्वारा सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह के द्वारा कराई गई। जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर के आदेश पर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करते हुए कांस्टेबल ऋतिक और उमेश को निलंबित कर दिया गया है।


एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया

बरहाल इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि "कल दिनांक 4 मई थाना शाहपुर के हरसौली चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई कि मंदिर कमेटी के लोगों से चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे की मांग की गई। उनकी शिकायत प्राप्त हुई, इसलिए सीओ बुढ़ाना को मौके पर भेज कर जांच कराई गई और उनकी जांच के आधार पर कल वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष के द्वारा दो पुलिसकर्मी एक आरक्षी और एक मुख्य आरक्षी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जो हरसौली चौकी इंचार्ज है को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले में प्रारंभिक जांच का आदेश दे दिया गया है। जो मेरे द्वारा संभावित होगी जांच के उपरांत जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!