Muzaffarnagar News: बाइक फिसली और दो युवकों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

Muzaffarnagar News: सिखेड़ा गंग नहर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक को मोडा तो अचानक देखते ही देखते बाइक फिसल गई और दोनों बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए

Amit Kaliyan
Published on: 25 May 2025 9:59 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Muzaffarnagar News (Social Media Image)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में छाया मातम तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दोनों युवकों की गई जान,परिवार का रो रो कर बुरा हाल पुलिस जांचपड़ताल मे जुटी। दरसल मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा गंग नहर चेक पोस्ट के पास रविवार शाम उस समय सड़क हादसा देखने को मिला ज़ब जानसठ कस्बा निवासी दो युवक शुभम पुत्र राजेंद्र और मोहित पुत्र मुकेश किसी काम से इस मार्ग से होते हुए जा रहे थे,तभी अचानक सिखेड़ा गंग नहर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक को मोडा तो अचानक देखते ही देखते बाइक फिसल गई और दोनों बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

आसपास के लोगों का कहना है तेज रफ्तार के चलते बाइक को जैसे ही तिराहे से मोड़ा गया तभी अचानक बाइक फिसल कर गिर गई और देखते-देखते दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और बड़ा सड़क हादसा हो गया,बड़ा सवाल आखिरकार पुलिस ओरिया तहत विभाग द्वारा लगातार वाहन चालकों को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन बावजूद उसके आजकल के युवा बिल्कुल मानने को तैयार नहीं है और लगातार तेज स्पीड से वाहनों को चलते हैं और साथ ही साथ बिना हेलमेट और बिना यातायात नियमों को ख्याल नहीं रखते इसलिए जरा सी लापरवाही मे इतने बड़े सड़क हादसे हो जाते हैं कि एक परिवार के चिराग बुझ जाते हैँ।दोनों मृतक युवकों की बाद पूरे इलाके में मातम छा गया और दोनों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैँ।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!