TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: 511 फीट की तिरंगा कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र, पुलिस ने डाक कांवड़ से पहले कसा शिकंजा
Muzaffarnagar News: एक ओर जहां देश के जवानों को समर्पित 511 फीट की विशाल तिरंगा कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।
Muzaffarnagar News: सावन मास के कांवड़ मेले में मुजफ्फरनगर जनपद इन दिनों आस्था और भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति और पुलिस की सख्ती का भी गवाह बन रहा है। एक ओर जहां देश के जवानों को समर्पित 511 फीट की विशाल तिरंगा कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर डाक कांवड़ शुरू होने से पहले पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
511 फीट की तिरंगा कांवड़: जवानों को समर्पित किसानों की अनोखी पहल
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 कांवड़ मार्ग पर इन दिनों एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। जनपद के 43 किसान हरिद्वार से 511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर बागपत के पुरा महादेव मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। यह विशाल कांवड़ देश के जवानों के सम्मान और उनके बलिदान को समर्पित है।
इस टोली के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि यह उनकी लगातार बढ़ती हुई तिरंगा कांवड़ यात्रा है। 2017 में वे 121 फीट की कांवड़ लाए थे, 2018 में 151 फीट की, और अब 2025 में यह 511 फीट तक पहुंच गई है। यह शिवभक्तों की टोली प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर चलकर शिवरात्रि के दिन पुरा महादेव में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेगी। इस अनोखी पहल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, जो देशभक्ति और धार्मिक आस्था का एक अनूठा संगम है।
डाक कांवड़ से पहले पुलिस का शिकंजा: मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई
सावन मास की कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में, जब डाक कांवड़ शुरू होने वाली है, मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। पुलिस ने ऐसे दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जो साइलेंसर निकालकर पटाखे बजाते हुए यात्रा करते हैं।
सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार की ओर जाने वाले कांवड़ रूट पर जगह-जगह दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में उन मोटरसाइकिलों को रोका जा रहा है, जिनमें या तो साइलेंसर निकला हुआ है या उसे मॉडिफाई करके लगाया गया है। पुलिस ऐसे वाहनों का चालान कर रही है और मालिकों को हिदायत दे रही है कि वे नियम के अनुसार साइलेंसर लगाकर ही यात्रा करें।
कार्रवाई का कारण:
•स्वास्थ्य जोखिम: मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाले पटाखे (तेज आवाज) हार्ट पेशेंट के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।
•आग का खतरा: बिना साइलेंसर के चलने वाली मोटरसाइकिलों में आग लगने का खतरा होता है, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान बड़े हादसे हो सकते हैं।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य कांवड़ यात्रा को दुर्घटना रहित बनाना है। अब तक तीन दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों का चालान किया जा चुका है। पुलिस लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि नियमों का पालन हो और कांवड़ियों की सुरक्षा बनी रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!