UP News : नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, कहीं गरजा बुलडोजर तो कहीं सील किये गये अवैध निर्माण

UP News: सीएम योगी के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और मान्यता विहीन मदरसों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई जारी है। पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और महाराजगंज में सैकड़ों अवैध निर्माण ढहाए और मदरसे सील किए गए हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 2 May 2025 8:58 PM IST
Rapid action against illegal encroachments
X

Rapid action against illegal encroachments in districts bordering Nepal (Photo: Social Media)

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रदेश के पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इनमें श्रावस्ती और महाराजगंज में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। वहीं बलरामपुर में 20 अवैध निर्माणों को हटाया गया, 6 मदरसे सील किये गये। इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में 17 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीलीभीत में 7 अवैध मदरसे और 77 अवैध धार्मिक स्थल मिले हैं। बता दें कि सरहद की बेशकीमती भूमि पर इन लोगों ने लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था जिन्हें अब योगी सरकार ने मुक्त कराने का अभियान छेड़ रखा है।

बलरामपुर में अवैध मदरसों पर कार्रवाई

बलरामपुर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में अब तक 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है। इसके अलावा दो मदरसों को अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन वे अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी की गई है। सीमा से सटे तहसील तुलसीपुर के ग्राम भगहा कला, भचकहिया और नंद महरा में तीन गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए, जिन्हें भी बंद करा दिया गया है।

बहराइच में अतिक्रमण और मदरसों पर कार्रवाई

बहराइच जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में गुरुवार तक भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में 384 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 143 को हटा दिया गया है, जबकि शेष 241 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। अब तक छह अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है।

सिद्धार्थनगर में अतिक्रमण पर नोटिस और कार्रवाई

सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर अंदर तक कुल 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिनमें चार अवैध धर्मस्थल और 17 अवैध मदरसे शामिल हैं। जिला प्रशासन ने 20 अतिक्रमणों को नोटिस जारी की है, जबकि एक अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

श्रावस्ती में अवैध मदरसों और अवैध धर्मस्थलों पर सख्त कार्रवाई

श्रावस्ती जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में बिना मान्यता के चल रहे 53 मदरसों को सील कर दिया गया है, जबकि 151 मदरसों पर बेदखली की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त भिनगा तहसील के ग्राम भरथा रोशनगढ़ में एक अवैध धर्मस्थल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई है।

पीलीभीत में अवैध मदरसों और अवैध धर्मस्थलों को नोटिस

पीलीभीत जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में सात अवैध मदरसों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से दो के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अलावा, 77 अवैध धर्मस्थलों में से तीन को नोटिस दी गई है।

महाराजगंज में सीमा क्षेत्रों में कार्रवाई

महाराजगंज जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले के सीमा से सटे तीन तहसीलों- नौतनवा, निचलौल और फरेंदा में कुल 34 अवैध धार्मिक स्थल और मदरसे पाए गए हैं। इनमें से 25 के खिलाफ 67(1) की कार्रवाई की गई है। शेष आठ में से दो मदरसों को हटाकर स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, दो के निर्माण को ध्वस्त किया गया है, एक को कब्जा मुक्त कराकर भूमि को ग्राम समाज को सौंप दिया गया है, एक को सीज किया गया है, एक अवैध धार्मिक स्थल को खाली करने का नोटिस जारी किया गया है और एक मामला फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

योगी सरकार के सख्त निर्देश से हटने लगे अवैध निर्माण

योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे, धार्मिक या शैक्षणिक संस्थान के अवैध संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि चिन्हित अतिक्रमणों को शीघ्रता से हटाया जाए और नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!