TRENDING TAGS :
ABVP को कहा गुंडा... अब ओपी राजभर को मिला 'नोटिस', 5 दिन में माफी मांगने का दिया अल्टीमेटम
UP News: ABVP को गुंडा कहने पर ओपी राजभर को नोटिस, 5 दिन में माफी की मांग
OP Rajbhar, ABVP Controversy
UP News: रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के विधि छात्रों से की जा रही धांधली से शुरू हुआ विवाद ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हुई पिटाई तक पहुंचा। मामला पुलिस के भारी विरोध से होते हुए धीरे धीरे तूल पड़ने लगा। इसी बीच यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से एक निजी चैनल को दिए गए बयान में पुलिसिया लाठीचार्ज को सही ठहराते हुए ABVP के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा गया।
इस मामले में रोजाना हो रहे विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बीच अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहे जाने पर संगठन के सक्रिय सदस्य आदर्श तिवारी 'आज़ाद' ने मंत्री को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में 5 दिनों के भीतर सार्वजनिक माफी की मांग की गई है, अन्यथा दीवानी और आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को कहा था गुंडा, मंत्री के बयान से भड़का ABVP
बीते बुधवार को दिए गए एक बयान में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था और छात्रों व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज का समर्थन किया। ओमप्रकाश राजभर के इस बयान ने छात्र संगठन को नाराज़ कर दिया। विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य के तौर पर काम कर रहे गोंडा के रहने वाले आदर्श तिवारी 'आज़ाद' की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दुबे ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर को विधिक नोटिस जारी किया। नोटिस में साफ कहा गया है कि मंत्री का यह वक्तव्य संगठन और उसके कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को आहत करता है और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।
नोटिस में रखी गई दो बड़ी मांगें, 5 दिन में माफी मांगने का दिया अल्टीमेटम
जारी हुई कानूनी नोटिस में मंत्री ओमप्रकाश राजभर से परिषद की ओर से दो प्रमुख मांगें की गई हैं। पहली मांग में पांच दिनों के भीतर ABVP और उसके कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक और लिखित मांफी मांगने की बात कही गयी है। दूसरी मांग में सात दिनों के भीतर लिखित आश्वासन कि भविष्य में वे संगठन के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि मांगें पूरी न होने पर मंत्री के खिलाफ मानहानि का दीवानी वाद और आपराधिक अभियोजन दाखिल किया जाएगा। इसके साथ ही छात्र कार्यकर्ता देशभर में आंदोलन खड़ा करने पर भी मजबूर होंगे।
राजभर के बयान को ABVP ने बताया छात्रों के सम्मान पर हमला
ABVP ने कहा है कि उनका संगठन हमेशा शिक्षा सुधार और राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करता रहा है। ऐसे संगठन को गुंडा कहना न केवल असत्य है बल्कि लाखों छात्रों के आत्मसम्मान पर चोट है। संगठन का कहना है कि वह हमेशा वैधानिक और लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन करता रहा है। इस बयान को ABVP ने राजनीतिक पूर्वाग्रह और दुर्भावना से प्रेरित बताया है। छात्र संगठन का दावा है कि मंत्री जानबूझकर छात्रों की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह विवाद अब केवल छात्र संगठन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष इसे राजभर की गैरजिम्मेदाराना बयानबाज़ी बता रहा है, जबकि सरकार के भीतर भी असहज स्थिति बनती दिख रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!