×

Pilibhit News: हिन्दू महासभा ने फर्जी संगठन को लेकर एसपी से की मुलाकात

Pilibhit News: अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया।

Pranjal Gupata
Published on: 27 May 2025 2:46 PM IST
Pilibhit News: हिन्दू महासभा ने फर्जी संगठन को लेकर एसपी से की मुलाकात
X

Pilibhit News

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया।शिकायती पत्र में कहा गया है कि उन्हें जिले के कुछ लोगों के माध्यम से पता चला है कि उनके द्वारा लंबे समय से पीलीभीत जिले में संचालित संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा के नाम से कुछ दिनों पूर्व से एक फर्जी संगठन के कुछ लोग अरविन्द यादव एवं अन्य लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है,जो कि लोगों को धोखा दे रहा है।

इस फर्जी संगठन को चलाने वाले लोगों का उनके पंजीकृत संगठन अखिल भारत हिन्दू महासभा से कोई संबंध नहीं है।संजीव मिश्रा ने बताया कि जिले में हिन्दू महासभा की जो कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संजीव कुमार सिंह जी के द्वारा गठित की गई थी।जो लंबे समय से काम कर रही है वही कार्यकारिणी अभी भी यथावत है।वहीं अखिल भारत हिन्दू महासभा के नाम से चलाए जा रहे नए फर्जी संगठन का जिले में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा एवं प्रदेश में माननीय प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पहले से चल रहे संगठन से कोई संबंध नहीं है।संजीव मिश्रा ने कहा कि यदि इस फर्जी संगठन के लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गलत कृत्य किया जाता है तो उसके लिए यह ही लोग जिम्मेदार होंगे।

उसके लिए जिले में लंबे समय से जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में जनता के लिए काम कर रहे हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।वहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस प्रकार फर्जी संगठन का संचालन करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए इस फर्जी संगठन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।इस दौरान जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, राहुल राठौर, सर्वेश कश्यप, जितेंद्र मौर्य, प्रीतम वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story