TRENDING TAGS :
पीलीभीत: मोदी जन्मदिन व विश्वकर्मा जयंती पर पालिका कर्मचारियों का हुआ सम्मान समारोह
Pilibhit News: प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, डीएम व पालिकाध्यक्ष ने किया हवन पूजन और केक काटकर मनाया दिवस
Pilibhit News
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में भगवान विश्वकर्मा जयंती, सेवा पखवाड़ा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका कार्यालय में हवन पूजन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। गर्मी सर्दी और भीषण बारिश के बीच शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
बुधवार सुबह नगर पालिका परिषद कार्यालय में जलकल और निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा पूजन और हवन किया गया। अभियंताओं और स्टाफ ने यंत्रों का भी पूजन किया।पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, ईओ संजीव कुमार, पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार, एसडीएम श्रद्धा सिंह, रिटायर्ड कर्मचारी नेता नन्हेंलाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान, गुरुभाग सिंह, अमित अग्रवाल, लेखराज भारती सतनाम सिंह, सहित सभी अतिथियों ने मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटा।
इसके बाद सम्मान समारोह में पालिका के समस्त विभागों के कर्मचारी और शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने वाले समस्त कर्मचारियों को जनपद के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दुशाला ओढ़ाकर, अंगवस्त्र पहनाकर सम्मनित किया।पुरूष कर्मचारियों को इस आशय से साड़ी दी गई कि उनकी पत्नी, माता या बहन को भी उपहार मिले।सम्मान समारोह के बाद सभी अतिथियों और कर्मचारियों ने सह भोज किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन सभासद साकेत सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर सभासद वतन दीप मिश्रा, निर्मल सिंह टीटू, राशिद हुसैन, अनस अंसारी, शबनम, जाहिदा बी, निजाकत अली कादरी आदि समस्त सभासद सहित पंकज राजपूत, नन्हेंलाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, जेई निर्माण सतेंद्र नाथ यादव, जेई जलकल राजरानी, तारिक़ हसन खां, साबिर अली, संतोष सक्सेना, अमर किशोर, राहुल सक्सेना, शंकर राही रोशन लाल, सत्येंद्र नाथ, मुकेश बाल्मीकि सहित समस्त कर्मचारी सम्मनित किए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!