TRENDING TAGS :
Pilibhit Weather: पीलीभीत में लगातार बारिश, परेशान हुए लोग, स्कूलों में हुई छुट्टी
Pilibhit Weather: पीलीभीत में झमाझम बारिश के बीच सामने आया मौसम विभाग का नया अपडेट।
पीलीभीत में लगातार बारिश, परेशान हुए लोग (photo: social media )
Pilibhit Weather: यूपी के पीलीभीत में लगातार तीन दिन से झमाझम बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया है और लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश से जिले के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.1°C था। शुक्रवार को यह घटकर 28.5°C हो गया। न्यूनतम तापमान भी 25.5°C से घटकर 25.1°C पर आ गया। जिले में भारी बारिश को देखते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा भी कर दी है।
जलभराव से परेशान हुए लोग
जिले में भारी बारिश के कारण लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों की सड़कों पर हुए जल जमाव से बारिश का पानी लोगों के घरों में पहुंच गया। जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण दुकानों में भी पानी भर गया। जल निकासी की सही व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को सड़कों पर भरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान हुए लोग
पीलीभीत के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग परेशान हैं। बारिश कि वजह से बिजली ठीक करने के लिए बिजली के पोलों पर चढ़ने में असमर्थता जताते हुए विभाग ने इंतजार करने को कहा है । बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के समय लोकल फाल्ट को ठीक करने में सुविधा हो रही है। कुछ समय बाद बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार अब तक 20 मिमी बारिश हो चुकी हैं। तो 3 सितंबर तक जारी रहेगी। कुछ दिन पहले उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। बारिश की वजह से पारा गिरने पर उन्हें गर्मी से राहत मिली हैं।
बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल
जिलाधिकारी ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और स्कूलों में हुए जल भराव को लेकर कक्षा एक से लेकर आठ तक संचालित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शनिवार का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!