×

योगी जी इंसाफ कीजिए...वीडियो में दंपती ने सुनाई दर्दभरी दास्तां और फिर पी लिया जहर

Pilibhit News: वीडियो में इसरार कह रहे हैं कि एसडीएम बीसलपुर, बरखेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन और ठेकेदार मोईन ने उन्हें इस कदर परेशान कर रखा है कि वह तंग आकर यह कदम उठा रहे हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 May 2025 11:49 AM IST
pilibhit news
X
pilibhit news

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में गुरूवार सुबह दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां बरखेड़ा कस्बा में रहने वाले एक दंपती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जहरीले पदार्थ के सेवन करने से पहले दंपती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में दंपती ने एसडीएम बीसलपुर, नगर पंचायत चेयरमैन बरखेड़ा और एक ठेकेदार पर संगीन आरोप लगाए हैं।

परेषान होकर उठाया खौफनाक कदम

बरखेड़ा में रहने वाले इसरार और उनकी पत्नी ने परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठाया है। वीडियो में इसरार कह रहे हैं कि एसडीएम बीसलपुर, बरखेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन और ठेकेदार मोईन ने उन्हें इस कदर परेषान कर रखा है कि वह तंग आकर यह कदम उठा रहे हैं। वीडियो में इसरार यह भी कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले नगर पंचायत बरखेड़ा में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित की थी। भ्रष्टाचार की खबर का राज्य के मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था।

उन्होंने आगे कहा कि इसी मामले को लेकर उन लोगों ने बीते 19 मई को एफआईआर दर्ज करवा दी। यहीं नहीं मुझे और मेरी पत्नी को कई तरह से परेशान किया गया। शिकायत करने पर पुलिस ने भी कोई एक्षन नहीं लिया बल्कि परिवार को भी धमकी दी। इसलिए हम दोनों तंग आकर जहर पी रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि योगी जी हमें इंसाफ दिलाइए। वीडियो वायरल करने के बाद दंपती ने जहर पी लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह तुरंत इसरार के घर पहुंच। जहां दंपती गंभीर हालत में तड़प रहे थे। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना के संबंध में एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडेय ने कहा कि दंपती द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है। वीडियो की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष बरखेड़ा को जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल का कहना है कि हमारा इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। ठेकेदार से अगर कुछ मांगा गया होगा तो उसने एफआईआर करायी होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story