मैं सपा नेताओं को ‘फोन’ करता? बगैर नाम लिये PM मोदी ने अखिलेश यादव को सुनाई खरी-खोटी

PM Narendra Modi on Akhilesh Yadav: संसद में किये गये इन आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बगैर सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए उन पर करार तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले कहीं भी पीछे नही हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Aug 2025 1:54 PM IST
PM Narendra Modi on Akhilesh Yadav
X

PM Narendra Modi on Akhilesh Yadav

PM Narendra Modi on Akhilesh Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सपा और कांग्रेस पर करारा हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में आतंकवादियों पर तो कार्रवाई ही नहीं होती थी। उन्होंने समाजवादी पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में ऑपरेशन महादेव के समय को लेकर सवाल उठाए थे। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत ढेर कर दिया था। इस पर सपा अध्यक्ष ने सवाल पूछा था कि आखिर संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही आतकंवादी कैसे मार दिये गये? इसका राजनीतिक लाभ आखिर कौन उठाना चाहता है?

संसद में किये गये इन आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बगैर सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए उन पर करार तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले कहीं भी पीछे नही हैं। क्या मैं फोन कर सपा नेताओं से इसके बारे में पूछता? भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर में अभियान चला रही थी। जैसे ही सेना को अवसर मिला। आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

उन्होंने आगे कहा कि संसद में कॉमन सेंस वाला कोई भी व्यक्ति सेना की इस कार्रवाई पर सवाल नहीं उठाएगा। ये वही सब लोग हैं जिनकी उत्तर प्रदेश की सत्ता थी तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले लिये थे। यह लोग आतंकी हमले पर कोई कार्रवाई नहीं करते थे। ऐसे में इन लोगों को तो ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के नाम से दिक्कत होगी ही।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिये सेना ने लिया बदला

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जिरिए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये 26 निर्दोष लोगों की जान का बदला ले लिया है। पीएम मोदी इस अवसर पर लगभग 2200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इसके साथ 10 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि भेजी गयी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!