'42 देश घूमे, मणिपुर नहीं गए', खरगे का पीएम मोदी पर तीखा हमला, संविधान को लेकर भी दी चेतावनी

Mallikarjun kharge Targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मैसूरु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर मणिपुर हिंसा को लेकर निशाना साधा। कहा, 42 देशों में घूम आए, मगर मणिपुर नहीं गए। खरगे ने बीजेपी पर संविधान बदलने की कोशिश और कर्नाटक सरकार को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।

Shivam Srivastava
Published on: 19 July 2025 6:02 PM IST (Updated on: 19 July 2025 6:37 PM IST)
Rajasthan Politics Mallikarjun kharge In Jaipur Samvidhan Bachao Rally Attack On Modi Pahalgam Terror Attack
X

जयपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (फोटो- एक्स/@INCRajasthan)

Mallikarjun kharge Targets PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को मैसूरु में आयोजित एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को आड़े हाथों लिया। अपने संबोधन में उन्होंने मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन आज तक मणिपुर नहीं गए। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?

खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने मणिपुर में लोगों के दुख-दर्द को समझने और वहाँ की स्थिति का जायजा लेने की अब तक कोई कोशिश नहीं की। जबकि राज्य एक साल से अधिक समय से अस्थिरता और हिंसा की चपेट में है।

संविधान बदलने की मंशा का सरकार पर लगाया आरोप

रैली को संबोधित करते हुये खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर संविधान को बदलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस मिलकर देश के संविधान की मूल आत्मा को बदलना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता उन्हें ऐसा नहीं करने देगी। उन्होंने नागरिकों से लोकतांत्रिक संस्थाओं और संविधान की रक्षा के लिए सतर्क रहने की अपील की।

भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जमीनी मुद्दों और विकास को प्राथमिकता दी है। जबकि बीजेपी सिर्फ प्रचार और भाषणों तक सीमित रही है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी काम करती है। वहीं, बीजेपी सिर्फ दावे और नारों में व्यस्त रहती है।

कर्नाटक सरकार पर भाजपा के आरोपों को बताया झूठा

कर्नाटक सरकार पर वित्तीय संकट के आरोपों को खारिज करते हुए खरगे ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार राज्य को बेहतर दिशा में ले जा रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के ‘राज्य को कंगाल बताने’ वाले बयान आधारहीन और राजनीतिक लाभ के लिए फैलाए गए भ्रम हैं।

रॉबर्ट वाड्रा का खरगे ने किया बचाव

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई सिर्फ वाड्रा और गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने के इरादे से की जा रही है।

खरगे ने कहा, वाड्रा के साथ जो किया जा रहा है वह राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है। इससे कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वे इसमें कभी सफल नहीं होंगे। न्यायपालिका है और हम उस पर भरोसा करते हैं। उन्होंने वाड्रा को मिल रही परेशानी को अनुचित बताया और कहा कि कांग्रेस उनके अच्छे कामों के साथ खड़ी है।

खरगे ने कांग्रेस पर भूमि जिहाद को समर्थन देने के आरोप के उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता भूमि जिहाद क्या है। अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है, तो करें। मैं हर कार्रवाई का जवाब देने को तैयार हूं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!