×

PM Modi : बंगाल को 'निर्ममता' से मुक्ति दिलानी होगी: पीएम मोदी ने TMC सरकार पर साधा निशाना, बताया विकास में बाधा

PM Modi Durgapur Visit : राज्य के विकास में TMC सरकार को एक बड़ी बाधा बताया और घुसपैठियों को कड़ी चेतावनी दी।

Newstrack Network
Published on: 18 July 2025 7:47 PM IST
PM Modi : बंगाल को निर्ममता से मुक्ति दिलानी होगी: पीएम मोदी ने TMC सरकार पर साधा निशाना, बताया विकास में बाधा
X

PM Modi  (photo: social media ) 

PM Modi Durgapur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य के विकास में TMC सरकार को एक बड़ी बाधा बताया और घुसपैठियों को कड़ी चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो भारत का नागरिक नहीं है, जो घुसपैठ करके आया है, उसके खिलाफ भारत के संविधान के तहत न्यायसंगत कार्रवाई होती रहेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल बदलाव और विकास चाहता है, लेकिन राज्य सरकार विकास के रास्ते में दीवार बनकर खड़ी है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने TMC पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "माँ, माटी और मानुष की बात करने वाली पार्टी द्वारा महिलाओं के साथ होने वाला दुर्व्यवहार मुझे बेहद पीड़ा और गुस्सा देता है। यह और भी दुखद है कि ये सब कुछ उस धरती पर हो रहा है जहाँ कादंबिनी गांगुली जैसी महान बेटी ने जन्म लिया, जो भारत की पहली पश्चिमी शिक्षा प्राप्त महिला डॉक्टर थीं। लेकिन आज हालात ये हैं कि अस्पताल भी हमारी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गए हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि TMC ने आरोपियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें मिलकर बंगाल को इस निर्ममता से मुक्ति दिलानी है।" उन्होंने कहा कि जब एक डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो TMC सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गई। इस घटना से देश अभी उबरा भी नहीं था कि एक और कॉलेज में एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया, और इन आरोपियों का कनेक्शन भी TMC से निकला है।

शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार और 'गुंडा टैक्स'

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि TMC सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचार और अपराध के जरिए बर्बाद कर रही है। उन्होंने बताया कि हजारों योग्य शिक्षक आज बेरोजगार हैं, और इसकी वजह TMC सरकार का संगठित घोटाला है, जिसे कोर्ट ने भी 'सिस्टेमेटिक फ्रॉड' बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि TMC और लेफ्ट ने सालों तक दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाई, लेकिन इनको बांग्ला भाषा की याद तक नहीं आई, जबकि यह भाजपा सरकार है जिसने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं और TMC के लोग उन्हें धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का 'गुंडा टैक्स' राज्य में निवेश में बाधा डाल रहा है।

युवा पलायन और बंगाल को बुरे दौर से निकालने का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा, "आज पश्चिम बंगाल का युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी युवाओं को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। आज यहाँ नए उद्योग आने के बजाय पुराने बंद हो रहे हैं। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है।"

उन्होंने कहा कि यह सावन का पवित्र महीना है, और ऐसे पावन समय में उन्हें पश्चिम बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने भाजपा के बड़े सपने बताए—एक समृद्ध और विकसित पश्चिम बंगाल बनाना। उन्होंने कहा कि आज यहाँ जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वे इसी सपने को साकार करने का प्रयास हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लोग यहाँ देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई है; पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है। उन्होंने यकीन दिलाया कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है और भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है। उन्होंने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि "टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा। टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा।"

ऐसी सरकार चुनें, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो

उन्होंने भाजपा की ओर से आह्वान किया कि एक बार भाजपा को अवसर दें—एक ऐसी सरकार चुनें, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो। उन्होंने अंत में कहा कि "मां, माटी, मानुष" की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वह पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!