Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आयुष विभाग ने लगाया आयुर्वेद-होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

Pratapgarh News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयुष विभाग ने विभिन्न विकास खंडों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जनता को आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक परामर्श दिया।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 Oct 2025 7:14 PM IST
Ayush Department conducts Ayurveda-Homeopathic medical camp in Pratapgarh
X

 प्रतापगढ़ में आयुष विभाग ने लगाया आयुर्वेद-होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकास खंडों—पट्टी, आसपुर देवसरा, शिवगढ़, गौरा, बाबा बेलखरनाथ और सांगीपुर में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में लोगों को निःशुल्क परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान की गई।

कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। शिविर का संचालन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुमन कुशवाहा और जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. ममता सचान के नेतृत्व में हुआ। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और रोग के अनुरूप औषधियां एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए।

शिविर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मरीजों ने बताया कि इस तरह के शिविरों से उन्हें न सिर्फ उपचार मिला बल्कि आयुर्वेद और होम्योपैथिक पद्धतियों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। लोगों ने इन चिकित्सा विधाओं के साइड इफेक्ट रहित उपचार की सराहना की।


आयुष विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जनता को सुलभ व पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के प्रति जागरूक करना है। विभाग ने आगे भी नियमित रूप से इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की घोषणा की है ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।

कार्यक्रम के अंत में आयुष विभाग की टीम ने महिलाओं को पोषण, योग, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी दी। विभाग ने बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!