TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में खतरे में परिषदीय विद्यालय, हाईटेंशन लाइन हटाने की मियाद तय
Pratapgarh News: डीएम शिव सहाय अवस्थी ने 2 माह में हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग और विद्युत संयोजन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
Pratapgarh News
Pratapgarh News: परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन एवं विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट किये जाने हेतु जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। जनपद प्रतापगढ़ में संचालित ऐसे परिषदीय विद्यालय जिनमें उपर से हाईटेंशन/एल0टी0- लाईन गुजर रही है उनको सिफ्ट किये करने के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि 185 स्कूल ऐसे है जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जिनको शिफ्ट किये जाने हेतु उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के पत्र संख्या 1899 दिनांक 18.07.2025 के क्रम में जनपद को रूपये 164.65 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इस धनराशि से विद्युत विभाग द्वारा विद्यालयों के ऊपर होकर गुजर हाईटेंशन/एल0टी0-लाइन को शिफ्ट कराया जाता है। डीएम ने विद्यालयों के ऊपर होकर गुजर हाईटेंशन/एल0टी0-लाइन के शिफ्टिंग के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर 02 माह के अन्दर पूर्ण करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया तथा प्रतिमाह प्रगति की रिपोर्ट से अवगत कराया गया।
तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 40 मीटर से अधिक दूरी वाले 254 अविद्युतीकृत विद्यालयों का विद्युत संयोजन किये जाने हेतु दिनांक-15.04.2024 को विद्युत विभाग को रूपये 1,65,94,100 की धनराशि उपलब्ध कराते हुये विद्युत संयोजन कार्य पूर्ण करने हेतु अनुरोध किया गया था जिसमें से केवल 19 विद्यलायों में विद्युत संयोजन का कार्य पूर्ण किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि अवशेष विद्यालयों में विद्युत संयोजन कार्य 01 माह में पूर्ण करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जो भी तार एवं पोल जर्जर है उन्हें प्राथमिकता से दुरूस्त कराया जाये।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!