Pratapgarh News: लापता युवक का सिर कुचला शव झाड़ियों में मिला, दोस्त के साथ निकला था घर से; हत्या से हड़कंप

Pratapgarh News: पुलिस ने शव को झाड़ियों से निकालकर उसकी शिनाख्त की। इसी बीच, मृतक राज के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 4 July 2025 9:45 PM IST
Missing youths head crushed body found in bushes, Was out of house with friend
X

लापता युवक का सिर कुचला शव झाड़ियों में मिला, 'दोस्त के साथ निकला था घर से; हत्या से हड़कंप' (Photo- Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़, 4 जुलाई 2025: प्रतापगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब दो दिन पहले घर से लापता हुए एक युवक का शव झाड़ियों में सिर कुचली अवस्था में मिला। यह घटना सांगीपुर थाना क्षेत्र की है, जहाँ मृतक के परिजन शव देखकर बिलखने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सांगीपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर निवासी राज वर्मा (18) बुधवार शाम करीब 6 बजे गांव के ही एक दोस्त के साथ घर से निकला था। उसके बाद से राज वापस नहीं लौटा। शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे, पहाड़पुर के दखिनहन का पुरवा स्थित सरपट (एक प्रकार की झाड़ी) में मवेशी चराने गई एक महिला ने एक शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उसने लोगों को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झाड़ियों से निकालकर उसकी शिनाख्त का प्रयास करने लगी। इसी बीच, मृतक राज के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है।

शराब पार्टी के बाद हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम

मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले हत्यारों ने शराब पार्टी भी की थी। युवक की सिर कूंचकर हत्या की गई है, जो वारदात की क्रूरता को दर्शाता है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें राज के उस दोस्त की भूमिका भी शामिल है जिसके साथ वह आखिरी बार देखा गया था।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!