Jalaun News: जालौन में राकेश टिकैत का केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला, कांवड़ यात्रा और बिहार चुनाव पर उठाए सवाल

Jalaun News: राकेश टिकैत ने कहा, "बिहार में 5 साल पहले बेईमानी से चुनाव शुरू हो चुके हैं। अगर इस बार भी बेईमानी से चुनाव हुआ तो निश्चित ही सत्ता पक्ष जीतेगा, यदि ईमानदारी से चुनाव हुए तो जीत विपक्ष की होगी।"

Uzma
By Uzma
Published on: 10 July 2025 10:53 PM IST
Rakesh Tikats attack on center and state government in Jaloun, Kanwar yatra and questions raised on Bihar elections
X

 जालौन में राकेश टिकैत का केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला, कांवड़ यात्रा और बिहार चुनाव पर उठाए सवाल (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन, उत्तर प्रदेश – भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांवड़ यात्रा और बिहार चुनाव को लेकर तीखे सवाल खड़े किए, साथ ही देश भर में खाद की किल्लत पर भी चिंता जताई।

मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए टिकैत ने कहा, "कांवड़ यात्रा में सरकार को नॉनवेज से ऐतराज़ है या मुस्लिम समाज से ऐतराज़ है, यह पता नहीं चल रहा है। देखा जाए तो कांवड़ यात्रा में सरकार मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही है।" उनके इस बयान ने कांवड़ यात्रा के प्रबंधन और उसमें कथित भेदभाव को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।

बिहार चुनाव और भूमि अधिग्रहण पर भी बोले टिकैत:

राकेश टिकैत ने बिहार चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "बिहार में 5 साल पहले बेईमानी से चुनाव शुरू हो चुके हैं। अगर इस बार भी बेईमानी से चुनाव हुआ तो निश्चित ही सत्ता पक्ष जीतेगा, यदि ईमानदारी से चुनाव हुए तो जीत विपक्ष की होगी।" इस बयान के जरिए उन्होंने बिहार की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर बोलते हुए टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों से लूट हो रही है और उद्योगपति किसानों को लूट रहे हैं। उन्होंने खाद की किल्लत को भी देशव्यापी समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इसे दूर करने में विफल रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!