Pratapgarh News : प्रतापगढ़: 28289 छात्रों को ₹596.17 लाख की छात्रवृत्ति, CM ने किया वितरण कार्यक्रम

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में 28289 छात्र-छात्राओं को ₹596.17 लाख छात्रवृत्ति राशि ऑनलाइन हस्तांतरित, मुख्यमंत्री ने किया वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 17 Oct 2025 8:34 PM IST
Pratapgarh News : प्रतापगढ़: 28289 छात्रों को ₹596.17 लाख की छात्रवृत्ति, CM ने किया वितरण कार्यक्रम
X

Pratapgarh scholarship distribution ( Image From Social Media )

Pratapgarh News : समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं से आच्छादित कक्षा 9, 10, 11 व 12 के छात्र/छात्राओं को मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु ‘‘छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम‘‘ का आयोजन लोक भवन सचिवालय लखनऊ में किया गया। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) किया गया। जनपद के सम्बन्धित विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों जिनके छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गयी है, उन सभी विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

पूर्वदशम् (कक्षा -9, 10) में अनुसूचित जाति के 5233 छात्र/छात्राओं को 73.26 लाख, सामान्य वर्ग के 2769 छात्र/छात्राओं को 83.07 लाख, पिछड़ा वर्ग के 10153 छात्र/छात्राओं को 215.03 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 1060 छा़त्र/छात्राओं को 30.96 लाख इस प्रकार कुल 19215 छात्र/छात्राओं को 400.23 लाख की धनराशि वितरित की गई है। दशमोत्तर (कक्षा -11, 12) में अनुसूचित जाति के 4316 छात्र/छात्राओं को 51.88 लाख, सामान्य वर्ग के 2955 छात्र/छात्राओं को 89.25 लाख, पिछड़ा वर्ग के 1012 छात्र/छात्राओं को 31.16 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 791 छात्र/छात्राओं को 23.63 लाख, इस प्रकार कुल 9074 छात्र/छात्राओं को 195.94 लाख की धनराशि वितरित की गई है।

पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं व अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष दूबे द्वारा छात्राओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता यादव, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्रायें उपस्थित रही। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!