TRENDING TAGS :
Prayagraj News: अतीक अहमद के दो करीबियों पर दो मुकदमे दर्ज, DCP सिटी ने दी सख्त चेतावनी
Prayagraj News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के रास्ते पर चलकर उनसे जुड़े लोग ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा और रंगदारी वसूलने का काम फिर से शुरू कर रहे थे।
अतीक अहमद के दो करीबियों पर दो मुकदमे दर्ज, DCP सिटी ने दी सख्त चेतावनी (Photo- Newstrack)
Prayagraj News: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बेली के आमिर भुट्टो और मोहम्मद शाहिद उर्फ चाँद बाबू सहित आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में दो अलग-अलग पीड़ितों ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इन पर आरोप है कि अतीक गैंग से जुड़े इन लोगों ने पीड़ितों से उनकी ज़मीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए लाखों रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के रास्ते पर चलकर उनसे जुड़े लोग ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा और रंगदारी वसूलने का काम फिर से शुरू कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है। ताजा मामला कैंट इलाके के बेली का है, जहाँ भूपेंद्र सिंह अपनी खरीदी हुई ज़मीन पर निर्माण करा रहे थे। तभी बेली के ही आमिर भुट्टो और चाँद बाबू कई लोगों को लेकर वहाँ पहुँचे और निर्माण का काम रुकवा दिया। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो इन लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के मुताबिक, उनके द्वारा बनवाई गई बाउंड्री भी इन लोगों ने गिरा दी।
इसी तरह, दूसरे पीड़ित अवरेज अहमद भी अपनी ज़मीन पर मकान बनवा रहे थे। वहाँ भी यही दोनों लोग अपने गुर्गों के साथ पहुँचे और काम बंद कराकर बाउंड्रीवाल गिरा दी। पीड़ित ने जब विरोध किया, तो इन लोगों ने 6 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़ित के मुताबिक, इन लोगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ितों का आरोप है कि इन लोगों ने यह भी कहा कि "थाने को हम लोगों ने सेट किया है, तुम्हारी कोई सुनवाई नहीं होगी।"
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू हो गई है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि मामले की जानकारी है और जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्रयागराज में इस तरह की हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस माफिया तत्वों और उनके करीबियों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखे हुए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!